18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को नहीं चल रहा पता, अकाउंट से निकल जा रहे रुपये

कोलकाता : शातिर साइबर ठगों की कारगुजारी से ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से मोटी रकम निकाल लिये जा रहे हैं. महानगर के विभिन्न थानों में इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद जांच अधिकारी भी ऐसे मामलों से परेशान हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों‍ के मुताबिक महानगर के तिलजला, बेनियापुकुर व गरियाहाट […]

कोलकाता : शातिर साइबर ठगों की कारगुजारी से ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके बैंक अकाउंट से मोटी रकम निकाल लिये जा रहे हैं. महानगर के विभिन्न थानों में इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद जांच अधिकारी भी ऐसे मामलों से परेशान हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों‍ के मुताबिक महानगर के तिलजला, बेनियापुकुर व गरियाहाट में इस तरह के मामलों में एफआइआर दर्ज किया गया है.
तिलजला में अजय चौधरी के बैंक अकाउंट से 35 हजार रुपये, जबकि बेनियापुकुर में वसीक अली के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपये व गरियाहाट में एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से भी मोटी रकम निकालने की खबर मिली है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यही नहीं उत्तर कोलकाता से लेकर दक्षिण कोलकाता तक के विभिन्न थानों में भी पीड़ित ग्राहक शिकायत लेकर थानों में आ रहे हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि इन मामलों की जांच के लिए बैंकफ्रॉड विभाग के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर एक टीम बनायी गयी है, जो थाने की पुलिस के साथ इस मामले की जांच करेगी. प्राथमिक जांच में पता चला कि एक दो जगहों में एटीएम कार्ड क्लोन कर एटीएम से रुपये निकाले गये हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, कोलकाता के भी दो एटीएम से इस तरह से कारगुजारी कर रुपये निकालने का पता चला है. बैंक के अधिकारियों से उन एटीएम के सीसीटीवी फुटेज की मांग की गयी है.
किन कारणों से ऐसा होने का पुलिस लगा रही अनुमान
अनजाने फर्जी बैंक अधिकारी को मोबाइल में एटीएम कार्ड की जानकारी देने पर
ऑनलाइन बैंकिंग में फर्जी वेबसाइट में कार्ड की जानकारी देने पर
मोबाइल वॉलेट में रुपये ट्रांसफर करने के दौरान कार्ड की जानकारी वहां सेव करने पर
अनजाने में ऐसे जगह एटीएम कार्ड से खरीदारी करने पर, जहां से कार्ड क्लोन कर लिया गया हो
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खरीदारी के समय थोड़ा सतर्क रहने पर वे इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें