Advertisement
कर्नाटक से इंजीनियर अरेस्ट
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की पुलिस ने कर्नाटक से एक एमसीए पास इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे इस आरोपी युवक का नाम राजीव कुमार बब्बर (32) है. वह मूलत: छत्तीसगढ़ के बलोद का रहनेवाला है. लेकिन पढ़ाई के बाद कर्नाटक के श्रीरंगपत्तनम में जाकर काम करने लगा था. […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की पुलिस ने कर्नाटक से एक एमसीए पास इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे इस आरोपी युवक का नाम राजीव कुमार बब्बर (32) है. वह मूलत: छत्तीसगढ़ के बलोद का रहनेवाला है. लेकिन पढ़ाई के बाद कर्नाटक के श्रीरंगपत्तनम में जाकर काम करने लगा था. खुद की प्रतिभा को परखने के लिए उसने कोलकाता पुलिस की वेबसाइट को ही हैक कर लिया था. उसे कर्नाटक से गिरफ्तार कर कोलकाता लाने के बाद बैंकशाल अदालत में पेश किया गया. जहां उसे 21 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया है.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक तीन मई को कोलकाता पुलिस की वेबसाइट कुछ समय के लिए हैक हो गया था. प्राथमिक जांच के बाद वेबसाइट को फिर से ठीक कर लिया गया. लेकिन इसकी जांच में कर्नाटक के किसी व्यक्ति द्वारा वेबसाइट हैक किये जाने का पता चला.
तभी साइबर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी. इसके बाद कर्नाटक पुलिस की मदद से इस शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
प्राथमिक जांच में पता चला कि इस आरोपी के नाम पर इसके पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. कर्नाटक में यह अारोपी कई बड़ी कंपनियों की वेबसाइट को हैक कर लाखों की ठगी कर चुका था. खुद की प्रतिभा को और बढ़ाना चाहता था. इसी के कारण अपनी प्रतिभा को भांपने के लिए उसने इस बार कोलकाता पुलिस की वेबसाइट को हैक कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement