Advertisement
जेबीपुर में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या, खेत में मिला शव
हावड़ा : गुरुवार प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण हावड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था ठीक बनाये रखने के आदेश देने के बाद ही एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम कार्तिक ढाकी (45) है. घटना जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट इलाके की है. कार्तिक गुरुवार रात से […]
हावड़ा : गुरुवार प्रशासनिक बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण हावड़ा के अंतर्गत आनेवाले सभी थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था ठीक बनाये रखने के आदेश देने के बाद ही एक तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम कार्तिक ढाकी (45) है. घटना जेबीपुर थाना अंतर्गत मुंशीरहाट इलाके की है.
कार्तिक गुरुवार रात से ही लापता थे. शुक्रवार सुबह खेत से उनका शव मिला है. बदन पर जख्मों के निशान भी हैं. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ है कि तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या हुई है. सिर पर किसी भारी सामान से प्रहार किया गया है. जिलाध्यक्ष (सदर) अरूप राय ने हत्या का आरोप विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं पर लगाया है.
श्री राय ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे पीटा था. घटना की शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.मालूम रहे कि चार जून को बागनान में तृणमूल नेता मोहसिन खान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में अब तक छह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement