Advertisement
सिउड़ी में युवक की हत्या खून से सना शव बरामद, शरीर पर जगह-जगह हथियार से वार के निशान, प्राइवेट पार्ट काटा
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत कधींगा गांव के पास डोमपाड़ा स्थित एक सुनसान जगह से गुरुवार सुबह रक्तरंजित अवस्था में पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गयी. लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. सूचना पाकर सिउड़ी थाना […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत कधींगा गांव के पास डोमपाड़ा स्थित एक सुनसान जगह से गुरुवार सुबह रक्तरंजित अवस्था में पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. घटना के प्रकाश में आने के बाद से समूचे इलाके में सनसनी व्याप्त हो गयी. लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गये. सूचना पाकर सिउड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक के समुचित शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान है. उसके संवेदनशील अंग को काट दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुब्रत अंकुर (27) के रूप में हुई है. वह सिउड़ी थाना के चाकदह गांव का रहने वाला था. पिता स्वपन अंकुर ने बताया कि कल शाम सात बजे उनका पुत्र शोरूम से कधींगा अपने मित्र संजय के घर गया था. संजय की पत्नी ने रात 10 बजे फोन कर बताया कि सुब्रत घर से निकल गया है. रात तक सुब्रत घर नहीं लौटा तो चिंता होने लगी. काफी खोजबीन हुयी लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह डोमपाड़ा स्थित सुनसान जगह पर उसका रक्तरंजित अवस्था में मृत देह पाया गया.
इधर, घटना से इलाके के लोग उत्तेजित है. स्थानीय निवासियों ने हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि किसी अपने ने ही सुब्रत की इस तरह से नृशंस हत्या की है. पिता स्वपन अंकुर का कहना है कि उनके पुत्र की जिसने भी हत्या की है, उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने हत्या को लेकर सिउड़ी थाने में मामला दायर किया है. पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है .इस मर्डर केस को लेकर पुलिस भी सकते में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement