कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने दावा किया है कि प्रदेश भाजपा में दूसरी पार्टियों के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. प्रदेश भाजपा के बढ़ते प्रभाव के कारण यह मुमकिन हो पा रहा है.
श्री सिन्हा ने कहा कि वह जान-बूझकर इस संबंध में मीडिया को जानकारी नहीं दे रहे हैं. समय आने पर इसका खुलासा किया जायेगा.
संवाददाताओं के प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि आसनसोल से भी बड़ी तादाद में नेता व कार्यकर्ता भाजपा के संपर्क में हैं. श्री सिन्हा ने माना कि भाजपा में शामिल होनेवाले ज्यादातर नेता व कार्यकर्ता वाम मोरचा के हैं. 26 मई को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के मौके पर भाजपा की स्थानीय इकाइयां अपने स्तर पर उत्सव करेंगी. इसकी जानकारी देते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि इसमें स्थानीय स्तर पर जुलूस, बिग स्क्रीन पर शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हैं.