15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार तानाशाह, राज्य में हो रही गणतंत्र की हत्या

पानागढ़ : केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह हो गयी है. डीजल, पेट्रोल तथा घरेलू गैस की बढ़ती कीमत के कारण आम लोग त्रस्त हो गये हैं. व्यवसायियों की अवस्था दयनीय होती जा रही है. राज्य में तृणमूल सरकार ने जंगलराज कायम कर दिया है. भ्रष्टाचार, लूटखसोट चरम पर है. डीजल, पेट्रोल तथा घरेलू गैस के […]

पानागढ़ : केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाह हो गयी है. डीजल, पेट्रोल तथा घरेलू गैस की बढ़ती कीमत के कारण आम लोग त्रस्त हो गये हैं. व्यवसायियों की अवस्था दयनीय होती जा रही है. राज्य में तृणमूल सरकार ने जंगलराज कायम कर दिया है. भ्रष्टाचार, लूटखसोट चरम पर है. डीजल, पेट्रोल तथा घरेलू गैस के बढ़े दाम के प्रतिवाद में पश्चिम बर्दवान के कांकसा, राजबांध में माकपा की सभा में ये बातें जिला माकपा के वरीय नेता वीरेश्वर मंडल ने कहीं.
उन्होंने सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा आम जनता को संबोधित करते हुये कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण डीजल ,पेट्रोल और घरेलू गैस के आसमान छूते दाम से आम जनता त्रस्त है, वहीं राज्य में तृणमूल की गुंडावाहिनी, चरमराती कानून-व्यवस्था तथा अराजकता ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. उन्होंने संबोधन के दौरान बीजेपी हटाओ, देश बचाओ का नारा दिया. शांत परिवेश को अशांत करने का आरोप तृणमूल पर लगाया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में लोगों के गणतंत्र के अधिकार का हनन किया गया है. इस तरह की तानाशाही व्यवस्था पहले किसी भी सरकार की नहीं रही होगी. उन्होंने सीधे तौर पर तृणमूल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बंगाल को जंगलराज में कायम कर दिया है. भ्रष्टाचार चरम पर है. लूट-खसोट लगातार जारी है. केंद्र सरकार लोगों पर महंगाई की मार लगातार बढ़ाते जा रही है. इस दौरान माकपा नेता जनार्दन चटर्जी ने भी अपने वक्तव्य रखें.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel