30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में घुस भाजपा के जिप प्रार्थी को पीटा

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत वनकाठी ग्राम पंचायत स्थित अयोध्या उच्च विद्यालय के शिक्षक तथा भाजपा के जिला परिषद प्रार्थी विकास विश्वास की तृणमूल समर्थित गुंडों ने विद्यालय में घुसकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में विकास विश्वास को सहयोगी शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती किया. घटना के बाद से भाजपा […]

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत वनकाठी ग्राम पंचायत स्थित अयोध्या उच्च विद्यालय के शिक्षक तथा भाजपा के जिला परिषद प्रार्थी विकास विश्वास की तृणमूल समर्थित गुंडों ने विद्यालय में घुसकर पिटाई कर दी. गंभीर हालत में विकास विश्वास को सहयोगी शिक्षकों ने अस्पताल में भर्ती किया. घटना के बाद से भाजपा समर्थको में उत्तेजना है.

घटना की भाजपा के जिला नेता रमन शर्मा ने तीव्र निंदा करते हुये कहा कि पश्चिम बंगाल में तानाशाही व्यवस्था कायम हो गई है. पंचायत चुनाव में बूथ लूटा गया. मतदान शेष होने के बाद अब प्रार्थियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. शिक्षण संस्थान में प्रवेश कर विद्यार्थियों के सामने शिक्षक की इस तरह पिटाई कहां की सभ्यता है.

उल्लेखनीय है कि विकास विश्वास इस बार भाजपा के टिकट पर जिला परिषद प्रार्थी के रूप में चुनाव में खड़े थे. मतदान शेष होने के दूसरे दिन मंगलवार को 15-16 की संख्या में तृणमूल समर्थित गुंडे विद्यालय में घुसे और उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना से भाजपाइयों में आक्रोश है.

जख्मी विकास विश्वास ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल किये जाने के बाद से ही उन पर लगातार तृणमूल ने नामांकन वापसी के लिये दबाव बनाया. तृणमूल के दबाव तथा भय के कारण प्रदेश कार्यालय कोलकाता में शरण लिये हुये थे. सोमवार को मतदान शेष होने के बाद मंगलवार को स्कूल गये तो मुंह पर कपड़ा तथा गमछा बांधे एक दर्जन से अधिक तृणमूल समर्थित गुडों ने विद्यालय परिसर में घुसकर मुझ पर हमला किया. पिटाई की. इधर, तृणमूल पर लगाये गये उक्त आरोप को कांकसा ब्लॉक के नेता देवदास बक्शी ने बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि तृणमूल इस तरह का कार्य नहीं करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें