Advertisement
जामुड़िया में विपक्षियों के सिर फटे, बूथ कब्जा
जामुड़िया : जामुड़िया प्रखंड की 10 ग्राम पंचायतो मे सोमवार को मारपीट, बूथदखल एव छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. अधिकांश बूथों में सुबह से ही कब्जा ओर रिंगिंग करने का आरोप विरोधी दलों ने लगाना शुरू कर दिया. डोबराना के बूथ संख्या 211/212 में तृणमूल के बाहरी लोगों द्वारा बूथ के अंदर […]
जामुड़िया : जामुड़िया प्रखंड की 10 ग्राम पंचायतो मे सोमवार को मारपीट, बूथदखल एव छिटपुट हिंसक घटनाओं के बीच मतदान संपन्न हुआ. अधिकांश बूथों में सुबह से ही कब्जा ओर रिंगिंग करने का आरोप विरोधी दलों ने लगाना शुरू कर दिया. डोबराना के बूथ संख्या 211/212 में तृणमूल के बाहरी लोगों द्वारा बूथ के अंदर तांडव करने की वजह से स्थानीय सैकड़ो महिलाएं और पुरुष ने पुलिस के सामने ही बूथ में मतदान बंद करा दिया.
एक घंटा 40 मिनट के बाद पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद फिर से मतदान आरम्भ हुआ. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तृणमूल ने बाहर के लोगो को लेकर बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश की. बूथ संख्या 171/172 में निर्दल प्रार्थी चिंता पाल के पति सह पोलिंग एजेंट धिराज पाल के साथ मारपीट करके बूथ से भगा दिया गया और उसके एक अन्य पोलिंग एजेंट मंतोष चक्रवर्ती का सर फोड़ दिया गया. पुलिस ने उसे बहादुरपुर स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. श्यामला ग्राम पंचायत के अलीनगर स्थित बूथ संख्या 199 में रंजीत मंडल को मारकर सर फोड़ दिया गया. इस घटना में काजल घोष तथा रमेश घोष बुरी तरह से घायल हो गये. तपसी ग्राम पंचायत के कुनुस्तोडिया के बूथ संख्या 241/242 में बीजेपी के पोलिंग एजेंट संगीता गोप को बूथ से बाहर निकाल देने का आरोप भी तृणमूल पर लगा है. आरोप है कि तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने साकडी कुमारडीह में पुलिस के सामने ही बमबाजी की. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. केंदा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 218 में निर्दल उम्मीदवार तानिया चटर्जी एवं उसके पति शोमैन चटर्जी और मंदिरा बनर्जी द्वारा जामुड़िया पंचायत समिति की निवर्तमान अध्यक्ष सांत्वना मंडल तथा तृंका नेता अनुप बनर्जी पर हमला करने और बूथ में बैलेट पेपर फाड़ देने का आरोप लगाया. इसके साथ ही पोलिंग अधिकारी आलोक कुमार पर स्याही फेंक दिया गया जिसके कारण लगभग एक घंटे तक मतदान बाधित रहा. माकपा के अजय जोनल सचिव मनोज दत्ता ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी वीरकुलती में बादुल के एक बूथ पर तथा डोबराना के दो बूथों पर माकपा कर्मी डटे रहे. हीजलगोडा ग्राम पंचायत अंतर्गत साकेड़ी में तीन तीन बार टीएमसी कर्मियों को बूथ कब्जा करने से विफल किया गया.
पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी के अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासु ने कहा कि जामुड़िया में चुनाव शांतिपूर्ण हुआ. कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. जामुड़िया अंचल के भाजपा नेता संतोष सिंह ने बताया कि प्रातः से अधिकांश बूथों पर टीएमसी द्वारा दखल किया गया.
तृणमूल नेत्री की पिटाई, अस्पताल में दाखिल
पानागढ़. कांकसा ब्लॉक के तिलक चंदपुर पंचायत जिला के पिआरीगंज में तृणमूल नेत्री लखी महतो व समर्थकों पर माकपा समर्थको द्वारा हमला करने का आरोप लगा है. घायल नेत्री को दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है. तृणमूल नेताओ ने माकपा समर्थित अपराधियों पर आरोप लगाया है. जबकि माकपा के नेताओं का कहना है कि दुर्गापुर महकमा तृणमूल महिला संगठन की कार्यकारी नेत्री लखी महतो पियारी गंज के सुदूर गांव में आकर जबरन बूथ दखल कर मतदान कराने की कोशिश कर रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिवाद कर खदेड़ कर भगाया. कांकसा ग्राम पंचायत के पानागढ़ रेलपार अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के 128 नंबर बूथ में निर्दल प्रार्थी संगीता सरकार के समर्थकों को मतदान करने नहीं दिया गया तथा खदेड़ कर भगा दिया गया. घटना के प्रतिवाद में निर्दल प्रार्थी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन जताया .
पूर्व बर्दवान में 75 से 83 फीसदी तक मतदान
बर्दवान. पूर्व बर्दवान जिले के कुल 23 प्रखंडों में से 17 प्रखंडों में सोमवार को मतदान हुआ. पांच प्रखंडों मे तृणमूल निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है. कटवा एक और दो, केतुग्राम एक और दो और मंगलकोट मे मतदान नही हुआ. जिले में 75 से 83 फीसदी तक मतदान हुआ. कालना के अनुमंडल अधिकारी नीतिन सिंहानिया ने बताया कि पूर्वस्थली एक नंबर मे कालेखांतला एक पंचायत के तहत पद्मबिलडांगा में मतदान केंद्र मेंकुछ समय के लिए मतदान बाधित हुआ. पूर्वस्थली दो नंबर के निमदह और कलेखातला के सडडिंगा आदि इलाको में भी देर शाम तक मतदान हुआ. तृणमूल जिला अध्यक्ष सह मंत्री सपन देबनाथ ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ. माकपा, कांग्रेस और भाजपा कर्मियों ने एकजुट होकर गड़बड़ी करने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. भाजपा के राज्य महासचिब राजीब भौमिक ने तृणमूल के समर्थको ने बूथ कब्जा करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि उनके कर्मियों ने इसका विरोध किया. माकपा के पूर्ब बर्दवान जिला इकाई ने टार्जन फाटक मे समूचे जिले मे आतंक फैलाने और बूथ जाम करने के खिलाफ बिरोध सभा की. कार्जन फाटक से बिरोध जुलूस निकाला. अमल हालदार, आभास रायचौधरी और अपूर्ब चटर्जी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement