14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के घर बम बना रहे सात लोग गिरफ्तार, भाजपा का आरोप – तृणमूल से गिरफ्तार लोगों का संबंध

मालदा : एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर एक भाजपा नेता के घर से बम बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी जब्त की गई. शुक्रवार देर रात यह घटना मालदा जिले के बामनगोला थाने के जगततला ग्राम पंचायत के […]

मालदा : एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर एक भाजपा नेता के घर से बम बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री भी जब्त की गई. शुक्रवार देर रात यह घटना मालदा जिले के बामनगोला थाने के जगततला ग्राम पंचायत के अशराफपुर गांव में घटी. वहीं भाजपा का आरोप है कि गिरफ्तार लोग तृणमूल के हैं और उसे फंसाया जा रहा है.
बामनगोला थाना पुलिस ने बताया कि अशराफपुर गांव निवासी प्रफुल्ल दास के घर में शुक्रवार रात छापा मारा गया. इस घर में टीन से बने एक कमरे में बम बनाने का काम चल रहा था. मौके पर ही सात लोगों को पकड़ लिया गया. बम बनाने में इस्तेमाल होने वाला बारूद और लोहे के सॉकेट जब्त किये गये हैं. पूछताछ में पता चला है कि पंचायत चुनाव में इलाके में दहशत फैलाने के लिए बम बनाये जा रहे थे.
गिरफ्तार आरोपियों में सुजन हालदार (19), सागर हालदार (21), अभिजीत बाइन (34), गोकुल हालदार (26), स्नेहाशीष सरकार (26), उज्जवल सरकार (34) और राम दास (38) शामिल हैं. सुजन और सागर का घर गाजोल के आलोल में है. वहीं गोकुल और उज्जवल का घर बामनगोला में है. अभिजीत पाकुआ हाट और स्नेहाशीष सालालपुर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तार राम दास घर के मालिक प्रफुल्ल दास का भाई है. फिलहाल प्रफुल्ल दास फरार चल रहा है.
छापामारी दल का नेतृत्व करने वाले ओसी आलोक भौमिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 120बी और अस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों की जिला अदालत में पेशी कर दी गई है.
इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. बामनगोला ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष अमल किस्कू के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. भाजपा को कोई जनसमर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए वह आतंक के बूते अपनी जमीन तैयार करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें भाजपा नेता प्रफुल्ल दास के घर में बम बनाये जाने की खबर मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया.
वहीं भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष अनादि मंडल ने बताया कि इस घटना में गिरफ्तार लोग उनकी पार्टी से जुड़े नहीं हैं. ये सभी तृणमूल के विक्षुब्ध खेमे के लोग हैं. पंचायत चुनाव से पहले इलाके में छिड़े गुटीय संघर्ष को दबाने के लिए सत्तारूढ़ दल के इशारे पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
शनिवार को सीआइडी ने चार बमों को नष्ट किया
कूचबिहार. चुनाव से ठीक पहले शनिवार को कूचबिहार के तोर्सा नदी के नित्यानंद आश्रम घाट पर चार बमों को नष्ट किया गया. शुक्रवार को कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस टापुरहाट इलाके से चार बम बरामद किये थे. अलीपुरद्वार से सीआईडी व विशेषज्ञों की टीम ने बमों को नष्ट किया. हाल ही में कूचबिहार 2 नंबर ब्लॉक के पुंडिबाड़ी ग्राम पंचायत इलाके के सिंगिजानी इलाके में बम विस्फोट में चार लोग घायल हुए.
घटना के बाद पुलिस अभियान में बम बरामद हुआ था. उसे भी सीआईडी ने नष्ट किया. चुनाव से पहले एक के बाद एक बम बरामदगी से इलाके में तनाव छा गया है. इधर दिनहाटा के पेटला इलाके से पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान दो युवकों को बम सहित गिरफ्तार किया है.
तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
रायगंज. भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों के घर पर रात के अंधेरे में कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. घटना को लेकर शुक्रवार की देर रात उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के कमलबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत उदयपुर इलाके में तनाव छा गया. भाजपा का आरोप है कि शुक्रवार की देर रात तृणमूल समर्थित कुछ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी गयी है. घटना की सूचना पाकर कर्णजोड़ा फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिस्थिति को पुलिस ने अपने नियंत्रण मे लिया.
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश इलाका छोड़कर भाग निकले. घटना के बाद इलाकावासियों में भीषण आतंक छा गया. तृणमूल की ओर से आरोप को खारिज कर दिया गया है. भाजपा प्रत्याशी व समर्थकों का आरोप है कि रात के अंधेरे में अगर इसी तरह से बदमाश हमला करते रहे है. 14 तारीख को भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने नहीं देंगे. पुलिस की भूमिका को लेकर भी लोगों में काफी नाराजगी है.
हमले में तृणमूल कार्यकर्ता जख्मी, कांग्रेसी पर आरोप
मालदा. चुनाव प्रचार के बाद घर लौटते ही एक तृणमूल कार्यकर्ता से मारपीट किये जाने का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ता पर लगा है. घटना शुक्रवार की रात इंग्लिश बाजार थाने के काजीग्राम ग्राम पंचायत के सादुल्लापुर इलाके में घटी. घायल व्यक्ति का नाम रवि राय (50) है. इस मामले में आरोपी गोपाल राय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. गोपाल राय कांग्रेस प्रत्याशी जयंती राय के पति हैं. आरोप है कि गोपाल ने रवि राय के घर में घुसकर लाठी से हमला किया. रवि राय को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें