10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया के जज्बे को सलाम

कोलकाता: उसकी आंखें उसका साथ नहीं देती, पढ़ने बैठती है, तो लगातार पानी गिरने लगते हैं. बहुत तकलीफ होती है. उसके बावजूद वह हार नहीं मानती. डट कर पढ़ाई करती है, जिसका परिणाम भी उसे मिलता है. सेंट थॉमस स्कूल की प्रिया केडिया ने शारीरिक बाधाओं को मात देते हुए आइएससी परीक्षा में 96.75 फीसदी […]

कोलकाता: उसकी आंखें उसका साथ नहीं देती, पढ़ने बैठती है, तो लगातार पानी गिरने लगते हैं. बहुत तकलीफ होती है. उसके बावजूद वह हार नहीं मानती. डट कर पढ़ाई करती है, जिसका परिणाम भी उसे मिलता है.

सेंट थॉमस स्कूल की प्रिया केडिया ने शारीरिक बाधाओं को मात देते हुए आइएससी परीक्षा में 96.75 फीसदी अंक हासिल किये हैं. 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में पढ़ रही प्रिया माइक्रोफथेलामस से पीड़ित है. यह आंखों की बीमारी है, जो पढ़ाई के लिए सबसे बड़ा बाधा मानी जाती है. इस बीमारी के साथ पढ़ पाना बहुत कठिन होता है. प्रिया की एक आंख बीमारी से ग्रस्त है, तो दूसरी आंख की रोशनी भी बहुत कम है. आइएससी बोर्ड परीक्षा में उसे केमेस्ट्री में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, मैथेमैटिक्स में 99 प्रतिशत, कंप्यूटर में 98 प्रतिशत, फिजिक्स में 96 प्रतिशत, हिंदी में 92 और इंगलिश में 90 प्रतिशत अंक मिले हैं. मालूम हो कि प्रिया को 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए टेलीग्राफ करेजियस अवार्ड भी मिल चुका है.

प्रिया आइआइटी से इंजीनियरिंग करना चाहती है और डब्ल्यूबीजेइइ की तैयारी कर रही है. प्रिया कहती है कि उसे पढ़ने का बहुत शौक रहा है. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. तीन बहने हैं. माता-पिता का पूर्ण सहयोग से कुछ कर दिखाने का उत्साह जगा रहता है. बोर्ड परीक्षा की तैयारी में स्कूल शिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग रहा है. परीक्षा के दौरान स्कूल शिक्षकों ने पूरी सहायता की थी. प्रिया के पिता पवन कुमार केडिया व्यवसायी हैं, मां रुकमिणी केडिया शिक्षायतन कॉलेज से बी ए ग्रेजुएट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें