Advertisement
हल्दिया : लांच से मुर्गी का सड़ा मांस मिला
हल्दिया :राज्य के विभिन्न जिलों में सड़े मांस को लेकर प्रशासन की तलाशी के बीच मुर्गी के सड़े मांस को ले जाने की घटना पूर्व मेदिनीपुर में देखी गयी. हल्दिया में सड़े मांस को लांच के जरिये ले आते वक्त शेख यूनुस अली नामक व्यक्ति पकड़ा गया. यूनुस हल्दिया का रहनेवाला है. उसके साथ एक […]
हल्दिया :राज्य के विभिन्न जिलों में सड़े मांस को लेकर प्रशासन की तलाशी के बीच मुर्गी के सड़े मांस को ले जाने की घटना पूर्व मेदिनीपुर में देखी गयी. हल्दिया में सड़े मांस को लांच के जरिये ले आते वक्त शेख यूनुस अली नामक व्यक्ति पकड़ा गया. यूनुस हल्दिया का रहनेवाला है.
उसके साथ एक और व्यक्ति था, जो भाग निकला. शनिवार को रायचक-कुकड़ाहाटी फेरी सर्विस के एक लांच में अन्य सामग्रियों के साथ दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर से यूनुस व उसका साथी बोरे में मुर्गी का सड़ा मांस लेकर आ रहा था. फेरीघाट में निगरानी का दायित्व निभा रहे एक वॉलेंटियर की नजर में यह आया. संदेह होने पर दोनों को रोक कर बोरा खोलने को कहा गया. उस दौरान एक आरोपी भाग गया.
बोरा खोलने पर मुर्गी के पैर, सड़े मांस आदि निकले. पूछताछ में यूनुस ने स्वीकार किया कि यह मांस वह चैतन्यपुर के कुछ रेस्तरां में ले जा रहा था. इस कारोबार में उसके साथ कई अन्य जुड़े हैं. इसके बाद उसे सुताहाटा थाने लाया गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement