10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विरोधी हवा के बावजूद चार सीटों पर जीती कांग्रेस : अधीर

कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा फैलाये आतंक के माहौल में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक है. पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री चौधरी ने संवाददाताओं से कहा : मीडिया ने कहा था कि हम केवल एक सीट जीतेंगे, लेकिन […]

कोलकाता. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आज कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस द्वारा फैलाये आतंक के माहौल में भी उनकी पार्टी का प्रदर्शन संतोषजनक है. पार्टी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री चौधरी ने संवाददाताओं से कहा : मीडिया ने कहा था कि हम केवल एक सीट जीतेंगे, लेकिन हमने चार सीटें जीत लीं. यह संतोषजनक है लेकिन अच्छा नहीं है. हमारे कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के आतंक के सामने मुकाबला किया.

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही राज्य में भाजपा को लाई थी और पहले भी तृणमूल के साथ गठबंधन में भाजपा दो सीटें जीत चुकी है. जब चौधरी से पूछा गया कि क्या मुसलमानों ने कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया तो उन्होंने कहा : उन्होंने रणनीति से मतदान किया.

उल्लेखनीय है कि 2009 में कांग्रेस की राज्य में छह सीटें बहरमपुर, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण तथा रायगंज था. इसमें बहरमपुर से अधीर रंजन चौधरी, जंगीपुर से अभिजीत मुखर्जी, मालदा उत्तर से मौसम नूर तथा मालदा दक्षिण से अबू हसन खान चौधरी विजयी रहे, जबकि रायगंज से दीपा दासमुंशी व मुर्शिदाबाद अबुल मन्नान हुसैन पराजित हुए हैं.

हालांकि श्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कांग्रेस के लिए यह प्रदर्शन संतोषजनक है. कांग्रेस का मतों में शेयर लगभग छह फीसदी था, जो बढ़ कर नौ फीसदी के आसपास हो गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद वाम मोरचा को अपनी भूमिका तलाशनी होगी. पहले राज्य में केवल तीन शक्ति ही थी. कांग्रेस, तृणमूल व वामपंथी पार्टियां, लेकिन अब राज्य में एक नयी शक्ति भाजपा का भी उदय हुआ है. इस संबंध में सभी को विचार करना होगा. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि राज्य में पहले भाजपा के सांसद नहीं थे. इसके पहले भी तपन सिकदर व सत्यव्रत मुखर्जी यहां से सांसद थे, लेकिन जिस तरह से भाजपा के मतों का प्रतिशत बढ़ा है. वह चिंताजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें