13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नैतिक पहरेदारी’ के नाम पर नाबालिग से गैंग रेप

अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार जिला मुख्यालय शहर से चंद कदमों की दूरी पर ‘नैतिक पहरेदारी’ के नाम पर एक 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे भोलारडाबरी के अनुकूल मंदिर से लगे एक निर्जन मैदान में हुई. उस समय लड़की मैदान में अपने प्रेमी के साथ एकांत […]

अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार जिला मुख्यालय शहर से चंद कदमों की दूरी पर ‘नैतिक पहरेदारी’ के नाम पर एक 16 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे भोलारडाबरी के अनुकूल मंदिर से लगे एक निर्जन मैदान में हुई. उस समय लड़की मैदान में अपने प्रेमी के साथ एकांत में बैठकर बातचीत कर रही थी.तभी अचानक आठ लोग वहां ‘नैतिक पहरेदार’ बनकर पहुंच गये. उन्होंने 10 हजार रुपये जुर्माना देने, शादी करने या फिर लड़की के सभी के साथ बैठकर शराब पीने की शर्त रखी. इससे इनकार करने पर आठ लोगों के दल में से दो गुंडों ने प्रेमी के सामने ही नाबालिग से दुष्कर्म किया. प्रेमी को बुरी तरह पीटा भी गया. उसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये.
घर पहुंचकर नाबालिग ने पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद यह खबर फैलते ही एक मानवाधिकार संगठन के लोग किशोरी के पास पहुंचे. बुरी तरह से टूट चुकी किशोरी पहले तो कुछ बोल ही नहीं पा रही थी. करीब तीन घंटे की काउंसेलिंग के बाद वह पूरी वारदात का ब्योरा दे पाने में सक्षम हुई.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की मदद से उसने अलीपुरद्वार महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए नाबालिग ने कहा कि वह आरोपियों का नाम नहीं जानती, लेकिन उन्हें सामने लाये जाने पर पहचान जायेगी. जिन लोगों ने उसके साथ ऐसी पशुता की है, उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए. पुलिस ने आरोपी को मेडिकल जांच के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा. अस्पताल चिन्मय बर्मन ने बताया कि किशोरी की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह गहरे सदमे में है.
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अलीपुरद्वार शहर के दस नंबर वार्ड की निवासी है, लेकिन बीते छह महीनों से वह अपने बड़े भाई के साथ भोलारडाबरी में किराये के मकान में रहती है. सोमवार शाम को करीब सात बजे उसके बड़े भाई ट्यूशन पढ़ाने चले गये तो वह प्रेमी के साथ निर्जन मैदान में चली गयी. जहां उस पर पाशविक अत्याचार किया गया. घटना के बाद से प्रेमी का पता नहीं है. पुलिस ने उससे भी पूछताछ करने का फैसला किया है.
घटना की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को एएसपी कल्याण सिंह महिला थाना पहुंचे. उन्होंने पीड़िता से भी बात की है. स्थानीय मानवाधिकार संगठन के सदस्य रातुल विश्वास ने बताया कि पीड़िता दसवीं की छात्रा है. उन्होंने इस मामले की खबर राज्य शिशु सुरक्षा आयोग को भी फैक्स से भेजी है. पुलिस सूत्र के अनुसार छात्रा की शिकायत दर्ज कर ली गयी है. जांच टीम पीड़िता के भाई को लेकर इलाके में गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इधर, पंचायत चुनाव से पहले हुई ऐसी घटना से राजनैतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.
गंगारामपुर में भी दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म
बालुरघाट. मामा के घर से लौट रही दसवीं में पढ़नेवाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है. इस घटना से इलाके में आक्रोश है. पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर थाना अंतर्गत बांसुरिया इलाके की है. पीड़िता को इलाज के लिए गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अब्दुल कादिर (22) है. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता सोमवार शाम को अपने मामा के घर गयी हुई थी. वहां से लौटते समय स्थानीय युवक अब्दुल कादिर ने उसे रोक लिया और उसे जबरदस्ती एक पुल के नीचे ले जाकर दुष्कर्म किया. किशोरी को बेहोशी की हालत में स्थानीय लोगों ने बरामद कर गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया. जब वह होश में आये तो उसने आरोपी का नाम बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें