कोलकाता: मशहूर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार की शाम चुनाव प्रचार के तहत आयोजित सभा में कोलकाता उत्तर के भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा के लिए लोगों से वोट मांगा.
बेलियाघाटा के बरफकल इलाके में हुई सभा को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और जनता को महंगाई से केवल भाजपा निजात दिला सकती है, इसीलिए आगामी सोमवार को मतदान के दिन भाजपा के पक्ष में मतदान की वह अपील करते हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती, क्योंकि ऐसा करने से देश की एकता-अखंडता को खतरा हो सकता है. उनका नारा , ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का है. उन्होंने बगैर किसी पार्टी या नेता का नाम लिए कहा कि कुछ लोग निजी लाभ के लिए देश को खतरे में डालने का काम करते हैं, लेकिन भाजपा ऐसा कतई नहीं होने देगी, क्योंकि हमारे लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है.
उन्होंने शायराना अंदाज में कहा-‘जाकर कह दो शोला और चिंगारी से, इस बार कमल खिलेगा पूरी तैयारी से’. उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा तीन सौ से ज्यादा सीटें लेकर केंद्र में सरकार बनायेगी. इस मौके प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा समेत कई अन्य नेताओं ने भी अपना वक्तव्य रखा.