आसनसोल: भीषण गरमी में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए गरमी की छुट्टी 17 दिन पहले एक मई से शुरू हो जायेगी. दो मई से स्कूलों में शुरू हो रही गरमी की छुट्टी 31 मई तक रहेगी. एक जून को रविवार होने के कारण दो जून को स्कूल खुलेंगे. विभागीय सूत्रों का कहना है कि 31 मई तक गरमी से राहत न मिलने पर ग्रीष्मकालीन अवकाश में आठ से 10 दिनों की वृद्धि हो सकती है.
विदित हो कि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 19 मई से 10 जून तक होना था. पिछले 10 दिनों से पारा 40 डिग्री पार होने के कारण राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के सचिव अर्णव राय ने 24 अप्रैल को सकरुलर जारी किया कि एक मई से 31 मई तक स्कूलों में गरमी की छुट्टी रहेगी. वर्दवान जिला प्राइमरी स्कूल काउंसिल के चेयरमैन डॉ देवाशीष नाग ने जिला के अधीन प्राइमरी स्कूलों में इस सकरुलर को अग्रेसित कर दिया है.
ग्रीष्मकालीन अवकाश की इस घोषणा से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. पिछले कुछ दिनों से कई स्कूलों में मॉर्निग क्लास चल रहे थे. लेकिन बढती गरमी को देखते हुए राज्य सरकार ने निर्णय लिया. अनुमोदित, अंगीभूत व एडेड प्राइमरी व हाई स्कूलों में यह सकरुलर भेज दिया गया है.