कोलकाता: बड़ाबाजार के सत्यनारायाण पार्क में मंगलवार की शाम कोलकाता उत्तर के तृणमूल उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में आयोजित जनसभा के लिए बृहत्तर बड़ाबाजार के विभिन्न वार्डो से जुलूस निकाल कर तृणमूल नेता व समर्थक हजारों की संख्या में सत्यनारायण पार्क पहुंचे.
वार्ड 45 से तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, राजीव राय, हरेश मिश्र एवं सुनील चौबे के नेतृत्व में, वार्ड 21 से नेता तपन राय, वार्ड 23 से स्वपन वर्मन, वार्ड 22 से केपी सिंह, वार्ड 42 से राजेश सिन्हा, प्रकाश दुगड़, वार्ड 41 से अजय सिंह, गणोश टॉकीज से कमल सिंह, रवींद्र सरणी से अशोक झा, वार्ड 23 से विष्णु शर्मा, पवन शर्मा एवं विजन साहा, वार्ड 46 तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीधर पांडेय तथा मिया कटरा से राकेश शर्मा, अनिल सिंह एवं बागेश मिश्र के नेतृत्व में तृणमूल समर्थक जुलूस के साथ पहुंचे, जबकि वार्ड 22 से तृणमूल नेता सचिन त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस सभा स्थल के लिए रवाना हुआ.
जुलूस में अंजन गांगुली, वरुण मल्लिक, आलोकेश गांगुली, सुनीता सिंह, देवेंद्र सिंह, माणिक माली सहित अन्य तृणमूल समर्थक शामिल थे. जुलूस को सफल बनाने में राजेश माली, सुमित हरितवाल, सुशील शुक्ला, लोकनाथ साव, राजू सिंह, मोती सोनकर, सोनू इंदोरिया, टिंकू सोनकर, अनूप माली, मनोज माली, अनिल राय, दीपक माली, अनिंदो पोद्दार, गोपाल रक्षित, कृष्णा खरवार, विकास पटवारी, राकेश सोनकर, अशोक सोनकर, निशू वर्मा, रामपाल सिंह, विकास सिंह, प्रदीप माली, जंदू यादव, राहुल सोनकर, गोपाल गौर, गंगा पांडेय, आकाश शर्मा सहित अन्य तृणमूल समर्थक सक्रिय रहे. जुलूस वार्ड के विभिन्न रास्तों से होते हुए सभा स्थल पर पहुंचा.