भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी और मारुति वैन में भिड़ंत
मारुति वैन चाल की मौत
कोलकाता : बैरकपुर के भाजपा प्रत्याशी आरके हांडा सोमवार को कल्याणी एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में घायल हो गये. उनकी कमर में गंभीर चोट आयी है, जबकि मारुति वैन चालक सुदीप्त बोस की मौत हो गयी. घटना सुबह 11.45 बजे खड़दा और टीटागढ़ थाना के बीच डांगादिगला इलाके की है.
बताया जाता है कि हांडा महिंद्रा की एक्सयूवी 500 में सवार होकर सॉल्टलेक से कल्याणी एक्सप्रेस वे स्थित बाबनपुर इलाके में जा रहे थे, तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक मारुति वैन के साथ उनके वाहन की टक्कर हो गयी. हांडा का वाहन सड़क के नीचे उतर गया. मारुति वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हांडा के साथ उनके मित्र जय हिंद सिंह और मित्र का बेटा रौनक शुक्ला भी थे.
सभी को चोटें आयी हैं. खड़दा थाने की पुलिस और भाजपा नेताओं ने राहत कार्य आरंभ कर हंडा और उनके सहयोगियों को गाड़ी से बाहर निकाला. घायलों को बैरकपुर के निजी अस्पताल बीएमआरसी में भरती किया गया है. सूचना पाकर हंडा के पुत्र रोहित हांडा और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे. दूसरी ओर, मारुति वैन के चालक को गंभीर हालत में बैरकपुर के बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसका नाम सुदीप्त बोस (30) बताया गया है. हांडा सुबह बाबनपुर स्थित भाजपा दफ्तर जा रहे थे.