सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को नक्सलबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दाजिर्लिंग से जीतने उम्मीदवार खड़े हुए हैं, उनमें तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सबसे बेस्ट हैं. इन्हें वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें. विकास और शांति चाहिए, तो तृणमूल कांग्रेस को वोट दें.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि हम राज्य में वामो की सरकार ने 34 साल में जो नहीं किया था, उसे तृणमूल कांग्रेस सरकार ने मात्र एक साल में कर दिखाया. यह किसी से छुपा नहीं है. सभी ने विकास को देखा है. पहाड़ अशांत था, जिसे हमने ही शांत कराया. उन्होंने कहा कि लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन हमने जो कर दिखया है, उसे कोई नहीं कर सकता. पूरा उत्तर बंगाल विकास के पथ पर है.
सिलीगुड़ी में मिनी सचिवालय बना. मिनी सचिवालय में कैबिनेट की बैठक भी की गयी. इसमें 11 विभाग अपने कार्य भी कर रहे हैं. कई विश्वविद्यालयों व स्कूलों की स्थापना की गयी. कई कॉलेज हिंदी माध्यम के बनाये गये हैं, हिंदीभाषी लोगों के लिये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस जाति व धर्म के नाम पर विकास नहीं करती है. सभी को लेकर चलती है.
सभी धर्म व जाति के लोग हमारे भाई-बहन हैं. वामो की सरकार ने 34 वर्षो में एक विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं कर पायी और हमने एक साल में आठ विश्वविद्यालय बनवाये. उन्होंने कहा कि चाय बागान के 18 हजार परिवारों को सस्ते में खाद्य पदार्थ मुहैया कराया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर पहाड़ व समतल को दो भागों में नहीं बांटा जा सकता. हमारे लिए पहाड़ व समतल एक ही हैं. मैं इसी किसी कीमत पर दो नहीं होने दूंगी. उत्तर बंगाल में टी टूरिजम के साथ इंडस्ट्रीज पर विशेष जोर दिया जा रहा है. कूचबिहार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गयी है. उत्तर बंगाल के हर क्षेत्र में विकास के काम जोर-शोर से चल रहे हैं. सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने दाजिर्लिंग लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बइचुंग भुटिया का हाथ उठा कर उन्हें लोगों से वोट देकर विजयी बनाये का आग्रह किया और हंसते हुए कहा कि ‘चांदनी चांद से होती है, सितारों से नहीं, मुहब्बत एक से होती है, हजारों से नहीं.’