हिमालय क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ जिसका वीडियो सामने आया है. इस संबंध में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय (उत्तराखंड) ने कहा है कि हिमस्खलन से केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. आप भी देखें वीडियो
केदारनाथ मंदिर के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने का जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आयी है.
बारिश का सिलसिला जारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड के केदारघाटी में पिछले दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. 21 सितंबर को केदारनाथ हाइवे पर भूस्खलन (landslide) की खबर आयी थी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी थी. बारिश की वजह से चारधाम यात्रा पर भी असर पड़ रहा है.
केदारनाथ के निकटवर्ती स्थल भी होंगे विकसित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों को कहा था कि केदारनाथ और बदरीनाथ में आने वाले समय में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के मद्देनजर दोनों धामों के निकटवर्ती स्थलों को भी विकसित करना होगा. वर्चुअल माध्यम से बदरीनाथ मास्टर प्लान एवं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा पीएम मोदी ने की थी. केदारनाथ के निकटवर्ती स्थान भी आध्यात्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किये जाएंगे. वासुकीताल, गरूड़ चट्टी, लिंचोली और उनके आस-पास श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक दृष्टि से क्या किया जा सकता है, इसकी पूरी योजना तैयार की जा रही है.