23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौ तस्करों पर सीएम योगी सख्त, अधिकारियों को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की सराहना की और उसके बाद जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए.

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में सीएम योगी ने गौ तस्करी और अवैध खनन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

जब्त वाहनों की नीलामी का दिया निर्देश

दरअसल, सीएम योगी ने वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में सक्रिय गौ तस्करों और उनके नेटवर्क पर तेजी से कार्रवाई करने की बात कही गई है. उन्होंने निर्देश दिया कि गौ तस्करों से जब्त किए गए वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराई जाए, जिससे ऐसी गतिविधियों पर लगाम लग सके. इसके साथ ही उन्होंने विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का आदेश दिया. सीएम योगी ने साफ कहा कि कार्य में किसी भी स्तर की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया.

यह भी पढ़ें- ‘आम दो’ कहने पर गाली, फिर धारदार हथियार से हमला, इविवि छात्रों ने आरोपी के गिरफ्तारी की उठाई मांग

यह भी पढ़ें- 14, 15, 16 मई को 25 से ज्यादा जिलों में Heat Wave की चेतावनी, IMD का येलो अलर्ट

ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की सराहना की और उसके बाद जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने ‘अर्बन नक्सल’ और उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखने और आवश्यक होने पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

जनता को समय पर मिले न्याय

जन सुनवाई को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को समय पर न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे रोजाना जन सुनवाई करें और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें. इसके अलावा, गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में पेय जल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था तथा सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया.

यह भी पढ़ें- बुजुर्गों के लिए गोरखपुर में शुरू हुआ पहला डे-केयर सेंटर, अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के यूपी डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel