Prayagraj: प्रदेश के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज की सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई है. वारदात के दौरान अरबाज गाड़ी चला रहा था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर प्रयागराज एनकाउंटर ट्रेंड करने लगा. वहीं देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इसे लेकर विधानसभा में अपने बयान का वीडियो शेयर किया, जो सुर्खियों में आ गया.
इसमें शलभ मणि त्रिपाठी ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सदन में की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि उमेश पाल के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने की शुरुआत हो गई. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अन्य लोगों ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
विपक्ष ने सदन में किया था हंगामा
भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मिट्टी में मिलाने का अभियान' शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो.' उन्होंने विधानसभा में इस विषय पर सदन में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना पर विपक्षी दलों के नेता हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सदन में टूट पड़े थे.
उस दौरान हमारे सीएम ने कहा था कि मिट्टी में मिला दूंगा. अब मीडिया से जानकारी मिल रही है कि उमेश पाल के एक हत्यारे अरबाज को मिट्टी में मिला दिया गया है. उन्होंने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है, अपराधी मिट्टी में मिला दिए जाएंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह 2017 से पहले की सरकार नहीं है. दूसरे अपराधियों को भी बहुत जल्द मिट्टी में मिलाया जाएगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की दी प्रतिक्रिया
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अरबाज का वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. कई यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल में ही अपराधियों को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कमेंट किया. मुठभेड़ के बाद ट्विटर पर #Prayagraj, #Encounter और #umeshpal ट्रेंड करने लगा.
ऐसे मुठभेड़ में मारा गया अरबाज
इससे पहले प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को हमलावर अरबाज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ और यूपी पुलिस हमलावरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इस मामले में 40 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. अतीक अहमद के करीबियों से पूछताछ रही है. इसी बीच अतीक अहमद के घर के पास से सफेद रंग की क्रेटा कार बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. ये कार अतीक अहमद के घर से कुछ दूरी पर खड़ी मिली. कार में नंबर प्लेट भी नहीं है.
कहा जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर कार को अतीक अहमद के घर के पास छोड़कर फरार हो गए. उमेश पाल की हत्या करने आए सात में से दो शूटर अतीक अहमद गैंग के बताए जा रह हैं. हमलावरों की लोकेशन तलाशने के दौरान ही एसटीएफ को अरबाज का सुराग मिला और धूमनगंज में हुई मुठभेड़ में हत्याकांड को लेकर पुलिस को सोमवार को पहली सफलता मिली.