30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचौरी से लस्सी तक: प्रयागराज की लोकनाथ गली में मिलता है स्वाद का खजाना

PRAYAGRAJ FOOD: प्रयागराज के संगम दर्शन के बाद लोकनाथ गली का स्ट्रीट फूड जरूर चखें. यहाँ की गरमागरम कचौरी-सब्ज़ी, जलेबी, कुल्हड़ लस्सी और पारंपरिक मिठाइयाँ स्वाद और परंपरा का अनोखा संगम पेश करती हैं. यह अनुभव यात्रा को यादगार बना देता है.

PRAYAGRAJ FOOD: प्रयागराज जिसे पहले इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, भारत के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम यही पर होता है, जिसे त्रिवेणी संगम कहा जाता है. यहाँ स्नान करना मोक्ष प्राप्ति के बराबर माना जाता है और करोड़ों श्रद्धालु हर साल यहाँ स्नान और पूजा के लिए आते हैं.

लेकिन अगर आप केवल संगम में स्नान करके लौट जाते हैं, तो आप प्रयागराज की आत्मा के एक महत्वपूर्ण हिस्से से चूक रहे हैं और वह है लोकनाथ गली का अद्भुत और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड.

लोकनाथ गली स्वाद और परंपरा की अद्भुत मिश्रण

संगम से लगभग 2-3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोकनाथ गली प्रयागराज की सबसे पुरानी और जीवंत गलियों में से एक है. यहाँ का माहौल पारंपरिक भारतीय बाज़ारों जैसा है संकरी गलियाँ, पुरानी दुकानें, भीड़भाड़, मसालों की खुशबू और व्यंजनों की खुशबू आपको अपनी ओर खींच लेती है.

लोकनाथ गली सिर्फ खाने के लिए नहीं, बल्कि यहां की विरासत और संस्कृति को जीने का एक ज़रिया है. यहाँ का खाना पीढ़ियों से एक जैसी रेसिपी में बनता आ रहा है, और हर निवाला जैसे इतिहास सुनाता है.

आइए जानते हैं लोकनाथ गली की कुछ फेमस खाने की चीजें

कचौरी-सब्ज़ी का राजा स्वाद

लोकनाथ गली की सबसे पहली पहचान है गरमागरम कचौरी-सब्ज़ी. यहाँ सुबह-सुबह ही दुकानों पर लंबी कतारें लग जाती हैं. खस्ता कचौरी के साथ आलू की तीखी मसालेदार सब्ज़ी और साथ में हरी मिर्च या चटनी मिलकर एक ऐसा स्वाद बनाते हैं जो बार-बार खींच लाता है.

जलेबी कुरकुरी और चाशनी में डूबी

कचौरी के साथ जलेबी खाना यहाँ की परंपरा है. ताज़ा बनी गर्म जलेबियाँ जब मुँह में जाती हैं, तो उनकी मिठास और कुरकुरापन मुग्ध कर देता है. यह जलेबी सिर्फ मिठाई नहीं, एक अनुभव है.

लोकनाथ की लस्सी कुल्हड़ में ठंडक और स्वाद

राजा राम लस्सी वाले की लस्सी लोकनाथ गली में बेहद प्रसिद्ध है. मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाने वाली मलाईदार लस्सी पर जब मलाई और केसर डाला जाता है, तो वह हर लस्सी प्रेमी के दिल में जगह बना लेती है. गर्मी के मौसम में यह एक बेहतरीन ताज़गी देने वाला पेय बन जाता है.

बंगाली मिठाइयाँ छेना की मिठास

यहाँ की कई पुरानी दुकानों पर बंगाली मिठाइयाँ जैसे रसगुल्ला, चमचम, सन्देश आदि भी बहुत प्रसिद्ध हैं। ये मिठाइयाँ यहाँ के स्थानीय दूध से बनी होती हैं, जिससे इनका स्वाद बेहद ताज़ा और असली लगता है.

नमकीन और सेव बुंदेलखंडी तड़का

लोकनाथ गली में कई छोटी दुकानें पारंपरिक सेव, भुजिया, और नमकीन भी बेचती हैं जो घर ले जाने के लिए बढ़िया होते हैं. इन नमकीनों में स्थानीय मसालों का उपयोग किया जाता है, जिससे इनमें अलग ही स्वाद आता है.

सर्दियों की खास मिठाइयाँ तिल लड्डू और मूंगफली पट्टी

सर्दियों के मौसम में यहाँ ताज़ा बनी तिल की बर्फ़ी, तिल लड्डू और मूंगफली पट्टी मिलती है. ये स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं.

कब जाएं और क्या ध्यान रखें:

सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाश्ते के लिए सबसे अच्छा समय है.

शाम 5 बजे के बाद मिठाइयों और लस्सी के लिए बढ़िया समय.

भीड़ का ध्यान रखें त्योहारों और सप्ताहांत पर यहाँ बहुत भीड़ होती है, तो समय का चयन समझदारी से करें.

कैसे पहुंचे:

संगम से लोकनाथ गली तक आप पैदल, रिक्शा या ऑटो द्वारा आसानी से पहुँच सकते हैं. रास्ते में शहर के अन्य ऐतिहासिक स्थल जैसे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और अल्फ्रेड पार्क भी देखे जा सकते हैं.

प्रयागराज की यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है. यहाँ की लोकनाथ गली जैसे स्थान आपको शहर की सांस्कृतिक और स्वाद की विरासत से जोड़ते हैं. संगम में स्नान करके आत्मा को शुद्ध करें और लोकनाथ की गलियों में खाना खाकर इंद्रियों को तृप्त करें.

क्योंकि प्रयागराज की यात्रा तब तक अधूरी है, जब तक आपके हाथ में कुल्हड़ वाली लस्सी और थाली में गरमागरम कचौरी ना हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel