नोएडा : केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को ब्लैकमेल करके उनसे मोटी रकम वसूलने के प्रयास के मामले में गिरफ्तार की गयी महिला पत्रकार नीशू को पुलिस ने सात दिन की हिरासत में लिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा को ब्लैकमेल कर उनसे कथित रूप से रंगदारी वसूलने आयी महिला पत्रकार निशु को 3 दिन पूर्व थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. कृष्ण ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस ने इस मामले में सबूत जुटाने के लिए कोर्ट से निवेदन किया कि गिरफ्तार महिला पत्रकार को सात दिन की पुलिस हिरासत दी जाये, न्यायालय ने यह निवेदन स्वीकार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला पत्रकार को पुलिस कस्टडी में लेकर उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है. फरार अन्य आरोपी प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक, जावीद एवं इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनायी गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
मालूम हो कि केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा से तीन दिन पहले एक महिला पत्रकार, प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक के साथ मंत्री के अस्पताल में कथित रूप से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी वसूलने आयी थी. आरोपियों का कहना था कि उन्होंने चुनाव से पूर्व डॉ महेश शर्मा का एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, उसके एवज में वे लोग उन्हें ब्लैकमेल करके पैसा वसूलना चाह रहे थे. केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने निशु नामक महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया, जबकि प्रतिनिधि चैनल के संपादक आलोक व उसके अन्य साथी मौके से भाग गये. पुलिस इस बात को पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं डॉ महेश शर्मा को राजनीतिक हानि पहुंचाने के लिए उनका स्टिंग ऑपरेशन तो नहीं किया गया था.