12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To: सोलर रूफटॉप लगाने के लिये कहां करे आवेदन, यूपी नेडा निदेशक क्या दी है सलाह, यहां जानें…

यूपी नेडा निदेशक ने सोलर रूफटॉप उपभोक्ताओं को किया सावधान करते हुए पंजीकृत फर्मों के माध्यम से ही सौर संयंत्रों की स्थापना कराने की अपील की है. उनका कहना है कि कुछ उपभोक्ताओं ने गैर पंजीकृत फर्मों से संयंत्रों की स्थापना करायी है, जो कि मानकों एवं विशिष्टियों के हिसाब से नहीं है.

लखनऊ: निजी आवास पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की सब्सिडी और संयंत्रों पर वारंटी प्राप्त करने के लिए एमएनआरई (MNRE) नेशनल पोर्टल पर पंजीकृत वेंडर ही चुनें. इस पोर्टल पर पंजीकृत वेंडर के माध्यम से संयत्र लगाने पर ही सब्सिडी और वारंटी की सुविधा मिलेगी. सोलर रूफटॉप लगाने के लिये https://solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर ही आवेदन करें.

सब्सिडी लेने के लिये पंजीकृत फर्म जरूरी

निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना के लिए एमएनआरई भारत सरकार का नेशनल पोर्टल संचालित है. भारत सरकार के निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुसार संयंत्रों की स्थापना के लिये यूपीनेडा में फर्मों को पंजीकृत किया गया है. इन्हीं पंजीकृत फर्मों के माध्यम से संयंत्रों की स्थापना कराये जाने पर केंद्र एवं राज्य सरकार का अनुदान उपभोक्ता को मिलता है. ये फर्मे ही मानकों एवं विशिष्टियों के लिये उत्तरदायी हैं.

Also Read: UP News: आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में देश में यूपी अव्वल, 26 सितंबर को मिलेगा सम्मान
पंजीकृत फर्मों से सोलर रूफऑप लगाने की अपील

निदेशक यूपीनेडा के अनुसार कुछ उपभोक्ता गैर पंजीकृत फर्मों से संयंत्रों की स्थापना करायी जा रही है, जो कि गुणवत्ता मानकों एवं विशिष्टियों के लिये उत्तरदायी नहीं हैं. निदेशक ने ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए सूचित किया है कि निजी आवासों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना यूपीनेडा के पंजीकृत वेंडर्स के माध्यम से ही कराएं. पंजीकृत वेंडर्स से सौर संयत्र की स्थापना पर ही अनुदान मिलेगा. संयंत्रों पर वारंटी आदि की सुविधा मिलेगी.

निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला का कहना है कि इसके अलावा किसी भी अन्य प्रकार की स्थिति में उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे. सोलर रूफटॉप संयंत्रों के गुणवत्ता मानकों का विवरण https://upnedasolarrooftopportal.com लिंक पर उपलब्ध है.

सोलर रूफटॉप लगवाने का लाभ

3 किलोवाट प्लांट की स्थापना पर लगभग 65 हजार रुपये प्रति किलोवाट खर्च आता है. जो सभी खर्च सहित लगभग 1.95 लाख रुपये होता है. इस पर केंद्र सरकार से 43,764 रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये अनुदान मिलता है. जो कुल 73760 रुपये होता है. इस तरह संयत्र की लागत मात्र 1,21,236 रुपये रह जाती है.

सोलर रूफटॉप लगाने से बिजली बिल में भारी कमी आती है. यिद आपका बिल 2500 रुपये 3000 रुपये प्रतिमाह है तो यह घटकर 500 से 750 रुपये हो जाता है. इससे संयत्र की लागत की भरपाई 4 से 4.5 वर्ष में हो जाती है.

ये है फायदा

  • ग्रिड कनेक्ट प्लांट में नेट मीटरिंग की सुविधा

  • अतिरिक्त उत्पादित बिजली ग्रिड में एक्सपोर्ट होने के बाद रात में एडजस्टमेंट

  • घरेलू उपभोक्ता के लिये प्लांट लगवाने के लिये नेशनल रूफटॉप पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

  • नेशनल पोर्टल पर बैंक डिटेल्स अपलोड करने के बाद उपभोक्ता के खाते में स्वत: ही सब्सिडी जमा कर दी जाएगी

  • नेशनल पोर्टल पर अंकित वेंडर्स की सूची के लिये https://upnedasolarrooftopportal.com वेबसाइट पर जाना होगा

  • होम लोन योजन के माध्यम से भी सोलर रूफटॉप लगाया जा सकता है

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel