19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather: अगले 24 घंटे में यूपी के इन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सतर्क रहने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही कहा है कि कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे. वहीं प्रदेश के कुछ हिस्सों में हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और ओले के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी कर है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के अंदर कई जिलों में ओले के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए किसानों को सतर्क रहने का निर्देश भी दिया है. इसके साथ ही कहा है कि कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की चेतवानी के बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही सलाह दी है कि खेतों में गेहूं और सरसों की फसल पक गई है तो उसकी तुरंत कटाई करें और कटी फसल को पॉलिथीन से ढक कर रखें.

UP के इन जिलों में ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है, उनमें बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, शामली मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत कुशीनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा शामिल हैं. इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और पीलीभीत में ओले के साथ बारिश की भी उम्मीद जताई गई है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Also Read: UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, आज लखनऊ में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें वेदर अपडेट्स
इन जिलों में बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, प्रयागराज, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, फतेहपुर, बांदा, वाराणसी, चंदौली, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, उन्नाव, फतेहपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद और बाराबंकी में गरज चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों में उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और तूफान सहित बारिश की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही ओलावृष्टि होने की संभावना चेतावनी जारी कर दी गई है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel