Lucknow Video: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ सालों से रील बनाने का बुखार युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लोग सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए क्या कुछ नहीं करते नजर आ रहे हैं. आए दिन युवकों और युवतियों का अजीबो गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस दौरान लखनऊ में बीच सड़क पर चलती बाइक पर खड़े होकर एक युवक स्टंट करते हुए नजर आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है.
लखनऊ में स्टंट करते वीडियो वायरल
दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो गौतम बुद्धा पार्क का बताया जा रहा है. डियो में एक युवक हैंडल छोड़कर बाइक पर स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है युवक चलती बाइक पर खड़ा है और अपने जेब से गुटखा निकालकर खा रहा है. भीड़ भाड़ वाली सड़क पर युवक तेज रफ्तार में बाइक को दौड़ाता दिख रहा है.
स्टंट करते हुए युवक गिरफ्तार
लखनऊ में स्टंट करते हुए युवक का वीडियो वायरल हुआ था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
इकान स्टेडियम के बाहर भी हुआ था वीडियो वायरल
बता दें हाल ही में लखनऊ के इकाना स्टेडियम के बाहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक कार की छत पर चढ़ कर बेफिक्र होकर हुक्का पीते हुए धुएं से छल्ले बनाकर उड़ाते हुए नजर आया था. इसके अलावा कुछ युवक बाइक पर असलहरे के साथ स्टंट करते हुए नजर आए थे. वीडियो में बाइक पर खड़े होकर बाइक पर स्टन्ट के साथ युवक असलहे का प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे. वीडियो वायरल होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लग गई थी. और युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया था.