12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखनऊ में थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल, ठेला दुकानदार की पिटाई, अखिलेश ने ट्विट कर सरकार से पूछा…

हजरतगंज थाना क्षेत्र का शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दारोगा ठेला दुकानदार को थप्पड़ मारकर भगा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो से उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल हो रही है.

लखनऊ . हजरतगंज थाना क्षेत्र का शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दारोगा ठेला दुकानदार को थप्पड़ मारकर भगा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो से उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस के अधिकारी अभी तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपना ठेला लेकर 1090 चौराहे के पास से गुजर रहा था. इतने में एक पुलिसकर्मी आता है और बिना कुछ कहे उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ देता है. इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. दारोगा की इस करतूत को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो ट्विट करके साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को ट्विट करके लिखा कि “देखो उत्तर प्रदेश पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’ क्या यही है उत्तर प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’का प्रमाण।”

Also Read: लखनऊ: खुनखुन जी ज्वैलर्स के संचालक से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने मांगी 30 लाख की रंगदारी! कारोबारी खौफजदा अमर्यादित व्यवहार करने वाले दारोगा पर होगी कार्यवाही

मनबढ़ थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारीक ट्विटर हैंडल को टैग करके सवाल पूछने लगे. इसके लखनऊ पुलिस के अधिकारीक ट्विटर हैंडल से जवाब आया कि “उक्त प्रकरण कल रात्रि 2:30 बजे का है, जहां अनाधृकित रूप से ठेले एवं लोग सड़क घेर कर खड़े थे. यह वीडियो में दिख रहे थाना स्थानीय की नाइट मोबाइल के कर्मियों द्वारा इन्हें हटाया जा रहा था. इस वायरल वीडियो में जिम्मेदार दारोगा के द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है.

Undefined
लखनऊ में थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल, ठेला दुकानदार की पिटाई, अखिलेश ने ट्विट कर सरकार से पूछा... 3
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel