लखनऊ . हजरतगंज थाना क्षेत्र का शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दारोगा ठेला दुकानदार को थप्पड़ मारकर भगा रहा है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो से उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि धूमिल हो रही है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस के अधिकारी अभी तक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपना ठेला लेकर 1090 चौराहे के पास से गुजर रहा था. इतने में एक पुलिसकर्मी आता है और बिना कुछ कहे उसे दो-तीन थप्पड़ जड़ देता है. इस हरकत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. दारोगा की इस करतूत को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो ट्विट करके साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वायरल वीडियो को ट्विट करके लिखा कि "देखो उत्तर प्रदेश पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’ क्या यही है उत्तर प्रदेश में ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’का प्रमाण।"
अमर्यादित व्यवहार करने वाले दारोगा पर होगी कार्यवाही
मनबढ़ थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर लोगों ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारीक ट्विटर हैंडल को टैग करके सवाल पूछने लगे. इसके लखनऊ पुलिस के अधिकारीक ट्विटर हैंडल से जवाब आया कि "उक्त प्रकरण कल रात्रि 2:30 बजे का है, जहां अनाधृकित रूप से ठेले एवं लोग सड़क घेर कर खड़े थे. यह वीडियो में दिख रहे थाना स्थानीय की नाइट मोबाइल के कर्मियों द्वारा इन्हें हटाया जा रहा था. इस वायरल वीडियो में जिम्मेदार दारोगा के द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है.
