10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान सम्पन्न, इन 7 बातों को आपने नोटिस किया?

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान सम्पन्न हो गया है. सबकी निगाहें 10 मार्च को आने वाले परिणाम पर टिकी हैं. आज हम आपको 7 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिसको आपने नोटिस नहीं किया होगा...

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरणों का मतदान 7 मार्च को समाप्त हुआ. अब 10 मार्च को यह फैसला होगा कि सरकार किस राजनीतिक पार्टी की बनने जा रही है. हालांकि उससे पहले हुए एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है. आइए जानते हैं चुनाव से जुड़ी कुछ महत्वपूण बातें…

यूपी चुनाव 2022 में क्या रहा खास

  1. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में लाभार्थियों के रूप में एक नया मतदाता वर्ग उभर कर सामने आया. इन लाभार्थियों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ मिलता रहा.

  2. पहले चरण की अपेक्षा इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखायी नहीं दिया. अपवादों को छोड़ दें तो वोटिंग प्रतिशत 2017 की अपेक्षा कम ही रहा.

  3. इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों का दौरा करते हुए रैलियों का दोहरा शतक पूरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27, गृहमंत्री अमित शाह ने 61, जेपी नड्डा ने 41, केशव प्रसाद मौर्य ने करीब 100, स्वतंत्रदेव सिंह ने 80 और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने 40 से अधिक रैली की. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव 117 रैली, 14 रथ यात्रा, प्रियंका गांधी ने 147 रैली और 42 रोडशो किया. बसपा प्रमुख मायावती ने भी 18 रैली की है.

  4. योगी सरकार के समर्थन में संयुक्त राज्य अमेरिका में कार रैली निकाली गई. यह रैली एनआरआई (NRIs) की तरफ से निकाली गयी, जिसमें 200 लोग और करीब 150 कारें शामिल हुईं.

  5. यूपी चुनाव 2022 में इस बार विदेश से पढ़कर आए कुणाल यादव, मनीष सिंह, रुपाली दीक्षित, प्रतीक पांडेय, मनीषा अहलावत को विभिन्न पार्टियों ने टिकट दिया.

  6. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने केवल दो जगह (करहल और मल्हनी) रैली की.

  7. उत्तर प्रदेश विधासनभा चुनाव 2022 के सात में से तीन चरणों में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक वोट डाले.

Also Read: UP Chunav 2022: सात चरणों में होगा मतदान, जानें मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें
यूपी चुनाव 2022 से जुड़ी कुछ अन्य बातें

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी नेताओं ने अपने भाषणों में कोरोना काल में गरीबों को दो बार दिए जा रहे राशन की जरूर चर्चा की.

  • गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कई जिलों में जनसभा को संबोथित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद एक संवैधानिक संस्था है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए.

  • राजनाथ सिंह ने कहा कि लक्ष्मी साइकिल या हाथी पर बैठकर नहीं आतीं, वह कमल के फूल पर बैठकर आती हैं.

  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के शुरुआत में डिजिटल प्रचार पर जोर दिया गया.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सात चरण

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 59 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 61 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

  • चुनाव परिणाम – 10 मार्च

Also Read: UP Chunav 2022: पहले से अलग होगा इस बार का यूपी विधानसभा चुनाव, घर बैठे वोटिंग से लेकर कई अन्य सुविधाएं
उत्तर प्रदेश में मतदाताओं की स्थिति

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी के इस विधानसभा सीट की अजब है कहानी, आज तक नहीं मिला क्षेत्र का विधायक

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें