मुख्य बातें
UP Weather Live: यूपी में मानसून के मेहरबान होने से लोगों को बेहद राहत मिली है. प्रदेश में सभी हिस्सों में मानसून अब सक्रिय है, इस वजह से बादल बरस रहे हैं. अलग अलग हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो रही है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जनपदों में सोमवार सुबह बादल जमकर बरसे. शुरुआत रिमझिम बारिश से हुई और इसके बाद आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और मानसून ने अपना असर दिखाया. प्रदेश में आज हल्की से तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वांचल में बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
