18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

UP Weather UPdate: यूपी में धूप के बीच चलेगी तेज हवाएं, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

UP Weather UPdate: मौसम विभाग ने यूपी में मंगलवार से आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. पिछले एक सप्ताह की बात करें तो यूपी में भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज धूप रहेगी. इसके साथ ही तेज हवाएं चलेगी. इस दौरान हवा की रफ्तार भी तेज रहेगी.

यूपी में आज रहेगी धूप, चलेगी तेज हवाएं

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम के मिजाज में बदलाव दिखा. रविवार की सुबह ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई. रविवार की सुबह नम मौसम के साथ हुई. मौसम विज्ञान भवन के अनुसार रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आज धूप के बीच तेज हवाएं चलेगी.

जानें आज कैसा रहेगा मौसम

लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.

आज दिन भर मौसम रहेगा साफ

उत्तर प्रदेश में कल रविवार को मौसम साफ रहेगा. कल धूप निकलेगा. हवा 19 किमी की रफ्तार से चलेगी. कभी कभी धुए और धुंध जैसे दिखाई देगा. यूपी के किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है. तापमान में बढ़ाेतरी देखने को मिलेगा.

यूपी के कुछ इलाकों में रात में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूपी के कुछ इलाकों में आज बारिश हुई है. वहीं जानकारी के अनुसार रात में भी अचानक मौसम बदल सकता है. यूपी के कुछ इलाकों में देर रात बारिश होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में शाम को होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने लखनऊ, हरदोई, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा में शाम को बारिश होने की संभावना है.

लखनऊ में बारिश के बाद तेज धूप

लखनऊ में आज सुबह की शुरुआत हल्की ठंड और बारिश के साथ हुई. लेकिन बारिश के कारण तेज धूप निकल गई है. धूप के कारण गर्मी बढ़ गई है.

लखनऊ में निकली तेज धूप

लखनऊ में आज बारिश के बाद तेज धूप निकली है. हालांकि बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है.

लखनऊ में चली तेज हवाएं

लखनऊ में आसमान साफ, लेकिन तेज हवाएं चल रही हैं. बारिश के कारण हल्की ठंड बढ़ गई है.

लखनऊ में फिर छाए बादल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह में बारिश हुई. इसके बाद आसमान साफ हो गया. लेकिन फिर से लखनऊ में कई जगहों पर काले बादल छा गए हैं.

नोएडा में बारिश

यूपी के नोएडा में शनिवार को आसमान साफ है. मौसम विभाग की माने तो आज नोएडा में शाम को बारिश होने की संभावना है.

गाजियाबाद में काले बादल छाए

यूपी के गाजियाबाद में आज मौसम विभाग ने बारिश का आसार जताया है. गाजियाबाद में काले बादल छाए रहेंगे. शाम होते ही झमाझम बारिश हो सकती है.

लखनऊ में मौसम हुआ सुहावना

लखनऊ में बारिश के साथ बादलों की गरज देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 19 के बीच रह सकता है. हालांकि मौसम बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है.

लखनऊ मौसम

यूपी की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद हल्की धूप निकल गई है. हालांकि लखनऊ के कई इलाकों में काले बादल छाए हुए हैं.

लखनऊ में आसमान साफ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह 7:00 बजे तक कई जगह पर बारिश हुई. लेकिन अभी आसमान साफ है.

लखनऊ के इन इलाकों में बारिश शुरू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. लखनऊ के हजरतगंज, निशातगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर सहित कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है.

उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि

नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे. जिससे किसानों को भारी क्षति होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ में शनिवार यानी 25 मार्च 2023 को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

लखनऊ में बारिश

मौसम विभाग में आज (25 मार्च) उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है. जहां सुबह लखनऊ के कई हिस्सों में तेज तो कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. जबकि कई बारिश ही नहीं हुई है.

यूपी में आज और कल बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग ने आज (24 मार्च) तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं भी चलने का अनुमान भी लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 24-25 मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश-आंधी और ओले भी पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. हवा की गति फिरहाल 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में रात तक बारिश होने की संभावना है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह के समय मौसम साफ रहेगा. दिन के समय बादलों की आवाजाही के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की भी आशंका है.

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी

उत्तर प्रदेश में आज और कल आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभग ने चेतावनी जारी की है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओले गिरने के प्रति चेतावनी जारी की गई है.

आगरा में बूंदाबांदी शुरू

आगरा में सुबह निकल रही तेज धूप के बाद अचानक से घने बादल छा गए. इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होने लगी. जिससे मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा. ठंडी हवाएं चल रही है. मौसम विभाग की 24 और 25 मार्च को भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. हालांकि अगले 4 दिनों में आसमान साफ रहेगा. लेकिन तापमान में काफी गिरावट आ सकती है. आज तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. वहीं अगले 4 दिनों में तापमान 17 डिग्री तक पहुंच सकता है.

UP में आज मौसम बिगड़ने के आसार

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से शुक्रवार को भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं. इस दौरान तेज हवा के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है. 23 और 24 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, 26 मार्च से इन राज्यों में आंधी-बारिश का नया दौर आने का अलर्ट जारी किया गया है.

आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी

IMD के अनुसार, 23 मार्च यानि आज शाम से यूपी के कई जिलों में बारिश, आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, जोकि 25 मार्च तक चलेंगी. मौसम विभाग की ओर से आज और कल बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

UP में आज होगी बारिश और गिरेंगे ओले

मौसम विभाग के अनुसार फिर से बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का नया अलर्ट जारी किया है. यूपी में शुक्रवार को बारिश और ओले पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत, 24 मार्च को मध्य भारत और 25-27 मार्च के बीच पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की गतिविधियां होंगी.

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भरात में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. IMD ने आज यानी 23 मार्च और 24 मार्च को उत्तर भारत के राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिला शामिल है. वहीं प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है.

यूपी के इन जिलों में गरज के साथ बारिश

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिली. मौसम विभाग की माने तो यूपी की राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, सलेमपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, कौशांबी, प्रतापगढ़, कानपुर में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

मेरठ में बारिश ने 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

मेरठ में बारिश ने 43 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यूपी के मेरठ में बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं.

गाजियाबाद में बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज गाजियाबाद में पूरे दिन तेज धूप खिली रहेगी. शाम को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि रात को हल्की बारिश होने की संभावना है.

यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आज यानी 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर, मेरठ, संभल,, बिजनौर लखनऊ, देवरिया, प्रयागराज में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वाराणसी में तेज धूप

यूपी के वाराणसी में तेज धूप निकलेगी. मौसम विभाग की माने तो काशी में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 19 के करीब रहेगा. हालांकि 24 घंटे में आंधी तूफान के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

नोए़डा में काले बादल

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नए पश्चिमी विश्व के कारण बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो यूपी के नोएडा में आज मौसम सुहावना रहेगा. दोपहर में तेज धूप खिलेगी, लेकिन शाम होते ही आसमान में काले बादल छा जाएंगे. कई लोगों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना है .नोएडा में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

कानपुर में बादलों का लुकाछिपी

यूपी के कानपुर में आज बादलों का लुकाछिपी जारी रहेगा. शुक्रवार को मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 30 से 31 और न्यूनतम तापमान 18 से 19 के बीच रहेगा. कानपुर में आज शाम होते ही बादलों का लुकाछिपी जारी रहेगा. रात को हल्की बारिश होने की संभावना है.

लखनऊ में मौसम साफ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. सुबह हल्की धूप खिली रहेगी. दोपहर को धूप के साथ तेज हवाएं चलेंगी. शाम होते ही मौसम सुहावना हो जाएगा. मौसम विभाग की माने तो आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 से 31 और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

UP में आज शाम में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज 23 मार्च की शाम से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम फिर बदल जाएगा. बारिश के साथ कई जगहों पर ओले पड़ने वाले हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 23 और 24 मार्च को बारिश व ओलावृष्टि होगी. प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें