21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : बहराइच के प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर शराब के नशे में नग्न होकर सोया, वीडियो वारयल होते ही निलंबित

घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें प्रधानाध्यापक, जिनकी पहचान दुर्गा प्रसाद जयसवाल के रूप में हुई है, कथित तौर पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बहराइच के विशेश्वरगंज इलाके में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे की हालत में छात्रों के सामने नग्न सोते हुए पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है. घटना का एक कथित वीडियो भी ऑनलाइन सामने आया था, जिसमें प्रधानाध्यापक, जिनकी पहचान दुर्गा प्रसाद जयसवाल के रूप में हुई है, कथित तौर पर अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी है.

आए दिन कर रहा था हरकतें, छात्राओं ने छोड़ा स्कूल

अधिकारियों ने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता का अभी पता नहीं लगाया जा सका है.जयसवाल बहराइच के शिवपुर बैरागी प्राइमरी स्कूल में तैनात हैं, जो लखनऊ से 125 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. हालाँकि, कई अभिभावकों ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है जब जायसवाल ने ऐसा कुछ किया है. एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, माता-पिता ने दावा किया कि वह अक्सर छात्रों के सामने अश्लील हरकतें करता था और कहता था कि वह कक्षा में अपने कपड़े उतार देगा और आराम करेगा.कुछ अभिभावकों ने यह भी कहा कि प्रधानाध्यापक जयसवाल के व्यवहार के कारण छात्राओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. मामला सामने आते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जांच के आदेश दिए जिसके बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया.

Also Read: राम मंदिर निर्माण को समय से पूरा कराने के लिए 1,600 कारीगर दिनरात कर रहे काम, समारोह में यह होगा खास…
विभागीय जांच कराई जा रही, जरूरत पर FIR  कराएंगे : BSA

बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने कहा, “हमें दुर्गा प्रसाद जायसवाल के खिलाफ शिकायत मिली… खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें 24 जुलाई को निलंबित कर दिया गया.” बीएसए ने कहा, “विभागीय जांच कराई जा रही है. जरूरत पड़ी तो प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.” एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, इसकी कोई संभावना प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही बनेगी. उन्होंने कहा कि विभागीय जांच के निष्कर्षों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

अनुज शर्मा
अनुज शर्मा
Senior Correspondent

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel