18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP: लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो कार आपस में टकराई, तीन लोगों की मौके पर मौत, मासूम समेत दो घायल

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में लगातार इन दिनों सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इस बीच प्रतापगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया है. हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में लगातार इन दिनों सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. इस बीच प्रतापगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया है. हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान दंपती और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर हादसा

जानकारी के अनुसार बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. मानिकपुर थाना इलाके के रहमत अली का पुरवा गांव के पास दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस दौरान कार में सवार प्रयागराज के जार्जटाउन के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव (35) उनकी पत्नी प्राची श्रीवास्तव (30) बेटे अर्शदीप (10) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन साल की बेटी आवया और दूसरी कार सवार प्रयागराज जार्जटाउन के राजेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शवों को पुलिस ने कार से बाहर निकाला

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. तीनों के शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

बस्ती में भीषण सड़क हादसा

बस्ती में देर रात कुसौरा चौराहे के पास भीषण हादसा हो गया. बाइक और पिकअप में जोरदार भिड़ंत हुई. इस दौरान बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर रूप से हालात है. घायल को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बता दें पूरा मामला कलवारी थाना क्षेत्र के शिव चौराहे का है.

रायबरेली में हादसा
Also Read: Uttar Pradesh: यूपी में बड़ा हादसा, चौथे चरण का मतदान कराने जा रहे CISF जवानों से भरी बस खाई में गिरी

रायबरेली में खड़ी बोलेरो में तीन बाइक सवारों ने टक्कर मारी. इस दौरान 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें पूरा मामला लालगंज के नवरंग सिंह के पुरवा गांव का है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel