10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Polytechnic 2023: प्रवेश परीक्षा में फेल अभ्यर्थी भी ले सकेंगे एडमिशन, यहां जानिए सीटों की संख्या

UP Polytechnic 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दाखिले का अधिकार होगा. यहां जानिए किस संस्थान किस ग्रुप में कितने सीटें है.

UP Polytechnic 2023: पॉलिटेक्निक के विभिन्न ग्रुप में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिए गए. परिषद की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, पॉलिटेक्निक के फॉर्मेसी में इस बार सीधे प्रवेश नहीं होंगे. प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को ही फार्मेसी विषय में प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में प्रवेश परीक्षा में फेल हुए 76 अभ्यर्थी भी काउंसलिंग का हिस्सा ले सकेंगे. सीटें खाली रहने पर काउंसलिंग माध्यम से इन्हें भी प्रवेश मिलेगा.

पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम गुरुवार शाम जारी हो गए. इसमें प्रदेश की कुल 2,08,150 सीटों पर 2,62,171 अभ्यर्थी प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल होंगे. सभी प्रवेश मेरिट आधार पर होंगे. प्रवेश परीक्षा में कानपुर नगर के प्रशांत कुशवाहा ने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए. साथ ही इंजीनियरिंग ग्रुप में टॉप किया. पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए 2 से 6 अगस्त के बीच तीन पालियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के लिए 72 जनपदों में कुल 205 केंद्र बने थे. इसमें 3,80,800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें से कुल 2,62,171 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे.

कहां कितनी सीटें

  • पॉलिटेक्निक में कुल 2,08,150 सीटें है.

  • इंजीनियरिंग ग्रुप 1,22,887 सीटें है.

  • फॉर्मेसी ग्रुप – 56,452 सीटें है.

  • अन्य ग्रुप – 28,811 सीटें है.

1270 संस्थानों में होंगे प्रवेश

  • प्रदेश में पॉलिटेक्निक के कुल संस्थान 1,270 है.

  • राजकीय संस्थान 166 है.

  • निजी इंजीनियरिंग संस्थान 247 है.

  • निजी फॉर्मेसी संस्थान 849 है.

  • पीपीपी मॉडल संस्थान 3 है.

  • अन्य विभागों से संचालित संस्थान 5 है.

68.85 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पाई है सफलता

परिषद की ओर से जारी परिणाम में बताया गया है कि इस परीक्षा में कुल 68.85% अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. ग्रुप ए में कानपुर नगर के प्रशांत कुशवाहा को पहले रैंक मिली है. ग्रुप बी में गाजीपुर के अमित राजभर, ग्रुप सी में कानपुर देहात के अभिनव, ग्रुप डी में प्रयागराज के पीयूष कुमार ग्रुप ई-में अयोध्या के धनराज चौहान टॉप किया है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ‘प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबंध राजकीय, सहायता प्राप्त, पीपीपी और निजी क्षेत्र के पॉलीटेक्निक संस्थानों में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा पीजी डिप्लोमा विषय में प्रवेश लिए जाएंगे. सचिव ने बताया कि सीधे प्रवेश नहीं होगा. काउंसलिंग से ही प्राइवेट और निजी संस्थानों में दाखिल होगा. सीटें शेष रहने पर प्रवेश परीक्षा में शामिल अंतिम अभ्यर्थी को भी दाखिला दिया जाएगा.

एक ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा दाखिला

पॉलिटेक्निक में इस बार दो ट्रांसजेंडर ने आवेदन किया. इसमें एक ट्रांसजेंडर ही परीक्षा में शामिल हुआ. फैशन एंड गार्मेंट टेक्नोलॉजी, होम साइंस, टेक्सटाइल डिजाइन व प्रिंटिंग के लिए एक ट्रांसजेंडर प्रवेश परीक्षा में शामिल हुआ और परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. अब काउंसलिंग के माध्यम से इन्हें प्रवेश मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें