24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPCS Result 2022: यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी, आगरा की दिव्या ने किया टॉप, पहले 10 स्थानों पर 8 बेटियां

यूपी पीसीएस 2022 (UPPCS Result 2022) का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम को घोषित किया गया. पहले स्थान पर आगरा की दिव्या शिकरवार हैं. यूपी पीसीएस 2022 की मुख्य परीक्षा 1071 अभ्यर्थियों ने दी थी. इनमें से कुल 364 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सीएम योगी ने ट्वीट करके सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

लखनऊ: यूपी पीसीएस 2022 (UPPCS Result 2022) का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार शाम को घोषित किया गया. पहले स्थान पर आगरा की दिव्या शिकरवार हैं. दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे, बुलंदशहर की नम्रता सिंह ने तीसरा स्थान, उत्तरांचल की अकांक्षा गुप्ता चौथे, अंबेडकर नगर के कुमार गौरव ने पांचवा, लखनऊ की सल्तनत परवीन ने छठा, मध्य प्रदेश की मोहसिना बानों ने सातवां, प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी ने आठवां, आगरा की ऐश्वर्या दुबे ने नौवां और गोंडा के संदीप तिवारी ने दसवां स्थान हासिल किया है.

Undefined
Uppcs result 2022: यूपी पीसीएस रिजल्ट जारी, आगरा की दिव्या ने किया टॉप, पहले 10 स्थानों पर 8 बेटियां 2
1071 ने दी थी मुख्य परीक्षा, 364 सफल

यूपी पीसीएस 2022 (UPPCS Result 2022) की मुख्य परीक्षा 1071 अभ्यर्थियों ने दी थी. इनमें से कुल 364 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सीएम योगी ने ट्वीट करके सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि UPPSC की रिकॉर्ड 10 माह में पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुई. सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2022 परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को बधाई! इस परीक्षा में प्रदेश की बेटियों की रिकॉर्ड सफलता एवं लगभग हर जनपद का प्रतिनिधित्व ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नई तस्वीर है !!

uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं रिजल्ट

यूपीपीएससी 2022 (UPPSC 2022) में 39 एसडीएम, 93 डिप्टी एसपी, 36 बीडीओ, 34 नायब तहसीलदार, 13 बीएसए सहित कुल 383 पद थे. मुख्य परीक्षा में सफल 1071 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया था. इनमें से 364 सफल घोषित किये गये हैं. सफल प्रत्याशी uppsc.up.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यूपीपीएससी 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिये 602974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 12 जून को इसके लिये परीक्षा हुई थी और 329310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें