25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: यूपी विधानसभा उपचुनाव की बिसात बिछी, सभी पार्टियों ने ताकत झोंकी

UP News: यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई हैं. वहीं एक सीसामऊ सीट सपा विधायक को दो साल से अधिक की सजा होने के कारण रिक्त है.

लखनऊ: यूपी (UP News) में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठित मिल्कीपुर सीट की जिम्मेदारी ली हैं. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उपचुनाव वाली सभी सीटों पर प्रभारियों की तैनाती कर दी है. कई सीटों के प्रत्याशी भी फाइनल हो चुके हैं. हालांकि अभी तक इन सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कोई डेट नहीं घोषित की है.

बीजेपी ने उतारी है 30 प्रभारियों की फौज

विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने 30 प्रभारियों की फौज उतारी है. मुख्यमंत्री सीएम योगी इसका नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने अयोध्या की मिल्कीपुर (सु.) सीट की जिम्मेदारी ली है. ये वही सीट है जहां से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद विधायक थे और अयोध्या से सांसद चुने गए हैं. इस सीट को बीजेपी के खाते में लाने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं एक्शन मोड में हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा को भी मिल्कीपुर की जिम्मेदारी दी गई है. मीरापुर सीट पर अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक, कुंदरकी सीट पर धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी, गाजियाबाद सीट पर सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल, खैर (सु.) सीट पर लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह, करहल सीट पर जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल सिंह, सीसामऊ सीट पर सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, फूलपुर सीट पर राकेश सचान, दयाशंकर सिंह, कटेहरी स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र, मझवा सीट पर अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद को प्रभारी बनाया गया है.

समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर घोषित किए प्रभारी

यूपी में मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 सीटों में से छह पर प्रभारी घोषित किए हैं. खासबात ये है कि जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें से 4 सीटें सपा के विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुई हैं. इन सीटों को वापस जीतने के लिए सपा को कड़ी मशक्कत करनी होगी. इसमें मिल्कीपुर सुरक्षित सीट भी शामिल है. समाजवादी पार्टी ने कटेहरी सीट पर शिवपाल सिंह यादव को प्रभारी बनाया है. मिल्कीपुर सुरक्षित सीट पर अवधेश प्रसाद और लाल बिहारी यादव, मझवां सीट पर वीरेंद्र सिंह, करहल सीट पर चंद्रदेव यादव, फूलपुर सीट पर इंद्रजीत सरोज, सीसामऊ सीट पर राजेंद्र कुमार प्रभारी बनाए गए हैं.

कांग्रेस भी मैदान में

यूपी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है. उसने अपनी सहयोगी पार्टी समाजवादी पार्टी से कुछ सीटों की मांग की है. माना जा रहा है कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी ने प्रभारी नहीं घोषित किए हैं, उन सीटों को कांग्रेस को दिया जा सकता है. हालांकि कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर प्रभारी घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सीसामऊ सीट पर सांसद किशोरी लाल शर्मा, मीरापुर सीट पर सांसद इमरान मसूद, कुंदरकी सीट पर सांसद राकेश राठौर, गाजियाबाद सीट पर सांसद तनुज पुनिया, मझवां सीट पर विधायक वीरेंद्र चौधरी, फूलपुर सीट पर सांसद उज्जवल रमन सिंह, कटेहरी सीट पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मिल्कीपुर सुरक्षित सीट पर अखिलेश प्रताप सिंह, खैर सुरक्षित सीट पर राजकुमार रावत, करहल सीट पर रामनथ शिकरवार को प्रभारी बनाया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रभारियों की सूची जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें