लखनऊ : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में नियम विरुद्ध ढंग से चार कर्मचारियों को दी गई प्रोन्नति पर योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. यह मामला सरकार के संज्ञान में तब आया जब इस फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई.
अदालत के आदेश के बाद सरकार ने 3 नवंबर 2014 को प्रोन्नति पाकर अपर सूचना अधिकारी बने चारों कर्मचारियों को वापस चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिया गया है.
सूचना निदेशक शिशिर ने डिमोशन के आदेश जारी कर दिए हैं. जिन कार्मिकों का डिमोशन किया गया है उनमें बरेली में तैनात नरसिंह, फिरोजाबाद में तैनात दयाशंकर, मथुरा में तैनात विनोद कुमार शर्मा व संतरविदासनगर (भदोही) में तैनात अनिल कुमार सिंह शामिल हैं. अब ये अफसर फिर से चौकीदार, चपरासी, ऑपरेटर और सहायक बना दिए गए हैं.
बता दें कि इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी जिसमें नियम विरुद्ध प्रमोशन होने पर सवाल उठाए गए थे. इसके बाद अदालत ने इन सभी उनके मूल पदों पर भेजने के आदेश दिए थे.
Posted By : Rajneesh Anand