28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सीएम योगी ने पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ, आज बनेगा 36.50 करोड़ पौधे रोपने का रिकार्ड

UP News: सीएम योगी ने कुकरैल नदी के किनारे अकबरनगर में पौधा लगाकर पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 का शुभारंभ किया. पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यूपी में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आज रिकार्ड पौधरोपण होगा.

लखनऊ: यूपी (UP News) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 20 जुलाई को 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के तहत कुकरैल नदी स्थित सौमित्र वन (पूर्व में अकबर नगर) में पौधा लगाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर देशवासियों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया था. पीएम मोदी का यह आह्वान हर भारतवासी के लिए मंत्र बनना चाहिए.

हर मातृशक्ति के नाम पर तीन पेड़

सीएम ने कहा कि यूपी की कुल आबादी 25 करोड़ है, हम 36.50 करोड़ पौधरोपण कर रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. ऐसे में यूपी में आज एक दिन के भीतर हर मातृशक्ति के नाम पर तीन पेड़ लगने जा रहे हैं. सुबह से अब तक लगभग 12 करोड़ पौधे रोपे जा चुके हैं. हमें पौधों को लगाना, बचाना और इसके जरिए पर्यावरण को संरक्षित करना है. प्रदेश में लगातार पौधरोपण महाभियान के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का यह गौरव लगभग हर परिवार को मिलने जा रहा है.

लगातार दिख रहा ग्लोबल वार्मिंग का संकट

सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरणविद् चिंतित हैं कि दुनिया में ग्लोबल वॉर्मिंग जीव सृष्टि के लिए नया संकट खड़ा करने जा रहा है. यह संकट मनुष्य के स्वार्थ ने प्रदान किया है, इसलिए इसे नियंत्रित करने की जिम्मेदारी भी मनुष्य पर ही होनी चाहिए. गत वर्ष बड़े क्षेत्रफल में अक्टूबर में बाढ़ आई थी. बाढ़ का समय अगस्त से मध्य सितंबर तक रहता है् पहली बार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर होना पड़ा. इससे यूपी के 24 जनपद, 20 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित रही. नेपाल व उत्तराखंड की अतिवृष्टि के कारण ये जिले बाढ़ की चपेट में आए. ये ग्लोबल वॉर्मिंग का दुष्प्रभाव है. इस बार मई-जून का महीना लंबे समय तक याद रहेगा. यहां का तापमान अमूमन 42-45 डिग्री सेल्सियस रहता था, लेकिन इस बार यह 47 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. यह दुष्प्रभाव जल का संकट भी खड़ा करेगा. कहीं असमय बारिश तो कहीं सूखे का संकट होगा. इसके कारण होने वाले परिवर्तन से कई जगहों पर अकाल पड़ने की भी संभावना दिखेगी.

सात वर्ष में लगाए 168 करोड़ पौधे, 75-80 फीसदी जीवित

सीएम योगी ने कहा कि 2017 में यूपी में सरकार बनने के बाद सात वर्ष में 168 करोड़ पौधरोपण किया गया. थर्ड पार्टी सर्वे में पता चला कि 75-80 फीसदी पेड़ अभी भी जीवित हैं. कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण को क्षति हो रही है. उसके बचाव के लिए किसानों ने पेड़ लगाने के अभियान के साथ अपना पंजीकरण कराया. वैश्विक संस्थाओं ने उनके कार्यों का निरीक्षण किया. ऐसे 10 किसानों को यहां कार्बन क्रेडिट के रूप में धनराशि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई. सरकार के प्रयास का परिणाम है कि इसके लिए 200 करोड़ का अनुदान मिल रहा है. कार्बन उत्सर्जन रोकने में इन पेड़ों ने भी बड़ी भूमिका निभाई. पांच वर्ष तक किसानों को लगातार यह धनराशि मिलेगी. पहले चरण में 25 हजार किसानों को इस सुविधा का दी जा रही है.

सीएम ने लगाया हरिशंकरी का पौधा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुकरैल नदी तट पर बने सौमित्र वन में हरिशंकरी का पौधा लगाया. इसके पहले उन्होंने इन पौधों को रक्षासूत्र बांधा. सीएम ने सौमित्र वन के विकास की प्रस्तावित कार्ययोजना का भी अवलोकन किया और इससे जुड़ी डॉक्युमेंट्री भी देखी. विद्यार्थियों में पर्यावरण की अलख जगाने के उद्देश्य से अतुल कुमार आनंद, अर्पित सिंह, शिष्ट कुमार तिवारी, पल्लवी शुक्ला, आकांक्षा दुबे को पौध भेंट किया. सीएम ने विद्यार्थियों को पौध लगाने और इसके संरक्षण का आग्रह किया.

किसानों को कार्बन क्रेडिट कार्ड से हुई आय का चेक दिया

पर्यावरण को सुरक्षित रखकर किसानों को कार्बन क्रेडिट कार्ड से भी आय होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे होने वाली आय का चेक किसान ठाकरी सिंह, सितारा चंद्र, सलीम अहमद, विजयलक्ष्मी, विनोद कुमार, रामलोटन, प्रेमशंकर, कुलविंदर सिंह बाधवा, प्रभा देवी, व्यासमुनि मिश्र को देकर सम्मानित किया.

अकबर नगर में सौमित्र वन और शक्ति वन बना

सीएम योगी ने कहा कि पहले अकबरनगर के नाम पर यहां प्रदूषण का माध्यम बना था. आज श्रीराम के अनुज लक्ष्मण जी के नाम पर सौमित्र वन का गठन हुआ है. इसके दूसरी ओर शक्ति वन बनने जा रहा है. यह भारत की नदी संस्कृति को बचाने का माध्यम बनेगा. ‘एक पेड़ मां के नाम’ के साथ नई मजबूती प्रदान करने में यह हमारा मार्गदर्शन करेगा. उन्होंने वन विभाग के नेतृत्व में हर कोई इस अभियान से जुड़ा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीतापुर में इस अभियान को बढ़ा रही हैं.

बाराबंकी में विरासत वृक्ष ने कई पीढ़ियों को देखा

सीएम योगी ने कहा कि पीएम आवास योजना के 56 लाख लाभार्थियों के घरों में सहजन का पेड़ भी लग रहा है. प्रदेश में सरकार ने विरासत वृक्षों को बचाने की मुहिम को बढ़ाया है। हमें 100 वर्ष से अधिक आयु के पेड़ों को बचाना है. बारांबकी में कल्पवृक्ष है. उसकी आयु 5000 वर्ष है. इसने कई पीढ़ियां देखी हैं. द्वापर युग का पेड़ यहां मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें