Agra News: आगरा के सूरसदन प्रेक्षागृह में मंगलवार रात को रंगलोक के अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के अंतर्गत नाटक 'मदर वार' का मंचन हुआ. यह नाट्य महोत्सव चार दिवसीय है जिसका कल तीसरा दिन था. इस नाटक में युद्ध और व्यवसाय के वर्तमान विषय से संबंधित अतीत की यादों का मंचन किया गया. जॉर्जिया की नाट्य संस्था ओजुरगेटी के निर्देशन में मदर वॉर नाटक का मंचन किया गया. जिसमें उन्होंने आधुनिकता, युद्ध और व्यवसाय के वर्तमान विषय से संबंधित अतीत की यादों पर आधारित नाटक का मंचन किया. निदेशक सबा असलम जिस्विली का यह नाटक युद्ध के समय की स्थिति का वर्णन करता है. इसमें बताया जाता है कि किन्हीं दो देशों, दो समुदायों या दो व्यक्तियों के बीच युद्ध होने पर कितनी भयावह स्थिति पैदा होती है. युद्ध होने से कोई एक जीतता तो जरूर है लेकिन उसके पीछे हजारों लाखों लोगों का अस्तित्व खत्म हो जाता है. और उसी अस्तित्व को बचाने के लिए लोग आपस में लड़ते हैं. मदर वार नाटक वैश्विक युद्ध, हिंसा, अलग-थलग पड़े लोगों, प्रेम हीनता को दर्शाता है. video
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए