27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूपी नगर निकाय चुनाव: बसपा ने जारी की मेयर के उम्मीदवारों की सूची, 10 उम्मीदवारों में 6 प्रत्याशी मुसलमान

10 उम्मीदवारों की सूची में 6 प्रत्याशी मुसलमान बनाकर निकाय चुनाव में मायावती का मुस्लिम दांव समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है.

लखनऊ. बहुजन समाजवादी पार्टी ने नगर निगम की 10 सीटों के लिए मेयर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. 10 उम्मीदवारों की सूची में 6 प्रत्याशी मुसलमान हैं. निकाय चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का मुस्लिम दांव समाजवादी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. माफिया अतीक अहमद प्रकरण के बाद जिस प्रकार मुसलमानों को अपने खेमा में लाने की कवायद सपा- बसपा कर रहे हैं उससे यूपी में नगर निगम के चुनाव और भी दिलचस्प हो गये हैं. समाजवादी पार्टी और भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद बसपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

शाइस्ता परवीन की जगह प्रयागराज से सईद अहमद उम्मीदवार

बहुजन समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव 2023 में जिन 10 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये वहां प्रथम चरण में चार मई को मतदान होगा. बसपा सुप्रीमो मायावती की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम ने लिस्ट जारी की है. माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की जगह पार्टी ने प्रयागराज से सईद अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता का नाम आने के कारण बसपा ने उनकी टिकट काट दी थी. वाराणसी में सुभाष चंद्र मांझी को महापौर पद का उम्मीदवार घोषित किया है.

Undefined
यूपी नगर निकाय चुनाव: बसपा ने जारी की मेयर के उम्मीदवारों की सूची, 10 उम्मीदवारों में 6 प्रत्याशी मुसलमान 2
लखनऊ से शाहीन बानो , गोरखपुर में नवल किशोर नाथनी पर दांव

आगरा नगर निगम से लता, मथुरा-वृंदावन से राजा मोहतासिम अहमद को उम्मीदवार बनाया है. फिरोजाबाद के मेयर के लिए रुखसाना बेगम तथा सहारनपुर के लिए खादिजा मसूद को टिकट दी है. झांसी से भगवान दास फुले, लखनऊ से शाहीन बानो को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है. मुरादाबाद नगर निगम से मोहम्मद यामीन और गोरखपुर नगर निगम से नवल किशोर नाथनी को उम्मीदवार घोषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें