24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP DGP: आईपीएस अफसर विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, एक वर्ष से नहीं हुई स्थायी नियुक्ति

यूपी पुलिस को नया मुखिया मिल गया है. वरिष्ठ आईपीएस अफसर विजय कुमार को ये जिम्मेदारी सोंपी गई है. वह पुलिस महकमे के कार्यवाहक मुखिया के तौर पर काम करेंगे. पिछले एक वर्ष से यूपी पुलिस को स्थायी डीजीपी नहीं मिला है. विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा के रिटायरमेंट के साथ ही यूपी पुलिस को उसका नया मुखिया मिल गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1988 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार को डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपे जाने के आदेश दिए हैं. इस तरह यूपी पुलिस की कमान एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी संभालते नजर आएंगे.

इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से नए डीजीपी को लेकर संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के साथ ही साफ हो गया था कि कि यूपी पुलिस एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी के सहारे काम करेगी. वरिष्ठता की सूची के लिहाज से तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसर मुकुल गोयल, आनंद कुमार और विजय कुमार का नाम रेस में था.

योगी सरकार मुकुल गोयल को पहले इस पद से हटा चुकी है. इस वजह से तय माना जा रहा था कि मुकुल गोयल को डीजीपी की कुर्सी दोबारा नहीं मिलने वाली है. वहीं 1988 बैच के आईपीएस और डीजी को-ऑपरेटिव सेल आनंद कुमार की अच्छी छवि होने के बावजूद कुछ कारणों से उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की संभावना भी काफी नगण्य थी.

Also Read: Road Accident: लखनऊ के अलीगंज में स्कॉर्पियो में फंसी स्कूटी को घसीटता रहा चालक, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

ऐसे में 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार रेस में सबसे आगे माने जा रहे थे. उनके पक्ष में कई ऐसी बातें हैं, जिसके आधार पर माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके नाम को स्वीकृति देंगे. बुधवार को इसकी तस्वीर साफ भी हो गई.

विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगे. विजय कुमार वर्तमान में डीजी सीबीसीआईडी हैं और विजिलेंस का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास है.अब कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर वह यूपी पुलिस की कमान संभालने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि योगी सरकारी ने जातीय समीकरण सहित अन्य पहलुओं के मद्देनजर उनके नाम पर मुहर लगाई है. हालांकि उनकी वरिष्ठता नियुक्ति में अहम पैमाना रही है.

यूपी पुलिस की कमान बीते एक साल से कार्यवाहक डीजीपी के पास है. 11 मई 2022 को पूर्णकालिक डीजीपी मुकुल गोयल को अचानक हटा दिया गया था. इसके बाद डीजी इंटेलीजेंस देवेंद्र सिंह चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया. फिर 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब उनके रिटायरमेंट के साथ आईपीएस विजय कुमार को कार्यवाहक डीजीपी की रूप में कमान दी गई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इससे पहले मामले को लेकर योगी सरकार पर कटाक्ष भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि क्या फिर से बीजेपी सरकार अपनी मनमानी करने के लिए बिना उत्तरदायित्व और जवाबदेही वाला कार्यवाहक डीजीपी यूपी को देगी. सपा अध्यक्ष के सवाल उठाने के बाद उनकी बात सच साबित हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें