26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक आशुतोष टंडन का निधन, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ली आखिरी सांस

रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के भाजपा आशुतोष टंडन के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के भाजपा आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. आशुतोष टंडन योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आशुतोष टंडन कैंसर से ग्रसित थे. जुलाई माह में आशुतोष टंडन के हार्ट की एक सर्जरी हुई थी. उसके बाद से वे लगातार बीमार चल रहे थे. योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उनके पास चिकित्सा शिक्षा, शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे कई बड़े विभाग थे. उनके पिता भाजपा के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन का नाम लखनऊ की नामी शख्सियत में गिना जाता है. वहीं पिता की तरह आशुतोष टंडन भी सौम्य स्वभाव के थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंचे ​थे. बताया जा रहा है कि इलाज के बावजूद आशुतोष टंडन की सेहत में सुधार नहीं हो रहा था और गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

इसकी जानकारी उनकी सोशल साइट एक्स के एकाउंट के जरिए दी गई. इसमें कहा गया, ‘गोपाल भइया हम सबको छोड़ कर चले गये’ इसके बाद लोगों को आशुतोष टंडन के निधन के बारे में पता चला. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शाम को चौक से टंडन के घर जाएंगे. इसके अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री भी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए पहुंचेंगे. पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के भाजपा आशुतोष टंडन के निधन पर प्रदेश की राज्यपाल आनंनदीबेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों और नेताओं ने गहरा शोक जताया है.

Also Read: QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज

रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आशुतोष टंडन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के भाजपा आशुतोष टंडन के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ. उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था. पार्टी को मजबूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे. दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्ति करता हूं.

तीन बार जनता ने पहुंचाया विधानसभा

लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने के बाद आशुतोष टंडन राजनीति के मैदान में उतर गए. 2013 में पहली बार वह लखनऊ शहर पूर्वी सीट पर उपचुनाव में जीतकर विधायक बने. इससे पहले वह 2012 विधानसभा चुनाव में लखनऊ उत्‍तर सीट से खड़े थे पर उन्‍हें जीत नहीं नसीब हो पाई. 2022 विधानसभा चुनाव में वह तीसरी बार विधायक बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें