ePaper

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, इन दलों को मिला चिन्ह

7 Dec, 2021 11:18 pm
विज्ञापन
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, इन दलों को मिला चिन्ह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने 14 पार्टियों को चुनाव निशान आवंटित कर दिया है.

विज्ञापन

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर सियासी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को यूपी और उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहीं 14 पार्टियों को चुनाव निशान दे दिया गया. जिन दलों को चुनाव निशान दिया गया है, उसमें कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक, अपना दल (सोनेलाल), अपना दल (कमेरावादी) और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख दल हैं.

रघुराज प्रता सिंह उर्फ राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को ‘आरी’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है. खास बात यह है कि राजा भैया ने निर्दलीय चुनाव में दो बार ‘आरी’ चुनाव चिन्ह पर जीत दर्ज की है.

Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र पर मंथन, कहा- किसान, नौजवान और महिलाओं की भावनाओं का दस्तावेज
किस पार्टी को कौन सा चुनाव निशान मिला

दल-चुनाव चिन्ह

  1. अपना दल (कमेरावादी) – लिफाफा

  2. अपना दल (सोनेलाल)- कप और तश्तरी

  3. सोनांचल संघर्ष वाहिनी- माचिस

  4. जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- आरी

  5. LBP- गैस सिलिंडर

  6. VIP- आदमी और पाल के साथ नाव

  7. भारत महापरिवार पार्टी- हीरा

  8. अपनी जनता पार्टी- ऑटो रिक्शा

  9. पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी- हेलीकॉप्टर

  10. भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी- सेब

  11. भारतीय सुभाष सेना- कैंची

  12. पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी- नागरिक

  13. राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी- पेट्रोल पंप

  14. देश सेवा पार्टी- गन्ना किसान

Also Read: UP Election 2022: अपर्णा यादव ने कृषि कानूनों को वापस लेने का श्रेय अखिलेश को दिया, बोलीं- फिर बनाएं सपा सरकार

बता दें, 14 पार्टियों में से कुछ पार्टियां ऐसी भी हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी चुनाव लड़ रही हैं. इनमें जनसत्ता दल लोकतांत्रिक एक मात्र पार्टी है. यह पार्टी यूपी की 403 विधानसभा सीटों के अलावा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Posted By: Achyut Kumar

विज्ञापन
Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें