21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Cabinet: PCS मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म, जोड़े जाएंगे सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र

UP Cabinet Meeting: कैबिनेट ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया है. इससे स्केलिंग को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद के खत्म हो जाएगा.

लखनऊ. UPPSC-PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. इसके जगह पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़ दिए गये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया है. इससे स्केलिंग को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद के खत्म हो जाएगा. पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था. बता दें कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी.

कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

मुख्य परीक्षा में विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे. फिर स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए-बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता था. स्केलिंग के कारण यूपी में दूसरे राज्यों के तमाम अभ्यार्थियों का चयन होने की शिकायतें भी आ रही है. इसलिए पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने के संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा गया था. इसके आधार पर बुधवार को हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में पारित कर दिया गया.

Also Read: ‘UP में का बा’ गाना गाकर बुरी तरह फंसी नेहा सिंह राठौर, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, पूछे गये सात सवाल
लगातार मिल रही थी शिकायतें

जानकारी के अनुसार पहले UPPSC-PCS की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय (Optional Subject) कंपलसरी था. इससे मेंस परीक्षा (UPPSC Mains) में साइंस विषय के अभ्यार्थियों के मार्क्स अक्सर आर्ट्स विषय के उम्मीदवारों से ज्यादा अंक मिल जाते थे. यूपी में स्केलिंग की वजह से अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के चयन होने की शिकायतें भी लगातार सामने आती थी. बता दें कि यूपी में स्केलिंग की वजह से अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के चयन होने की शिकायतें भी मिल रही थी. इसलिए UPPSC PCS परीक्षा से मेंस से ऑप्शनल सब्जेक्ट हटाए जाने की मांग तेज हो रही थी.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel