UP Board: यूपी बोर्ड के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, 9वीं और 12वीं तक के छात्रों के छमाही के नंबर अपलोड करने की डेट बढ़ाकर अब 24 दिंसबर कर दी है. इससे पहले अंक अपलोड करने की लास्ट डेट 20 दिसंबर थी, जिसे अब आगे बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दिया गया है. ऐसे में सभी स्कूलों को निर्धारित समय में छमाही परीक्षा अंक के साथ प्रयोगात्म परीक्षा अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करन के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, कई स्कूलों ने निर्धारित समय में 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की छमाही परीक्षा के अंक अपलोड नहीं किए थे. वहीं दूसरी ओर अधिक से अधिक छात्र प्रवेश ले सके इसके लिए 15 दिसंबर तक प्रवेश की तिथि भी बढ़ाई गई थी. 15 दिसंबर तक हुए प्रवेशित छात्रों की छमाही की परीक्षा कराकर उनके अंक भी अपलोड करने के निर्देश दिए थे, ऐसे अब सभी छात्रों के अंक 24 दिसंबर तक स्कूलों को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना है. लापरवाही बरतने पर स्कूलों के प्रधानाचार्य और वित्तविहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, इस बार यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बोर्ड के अनुसार, कुल 51, 74,583 छात्रों ने कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें कक्षा 10 के लिए 27,83,742 और कक्षा 12 के लिए 23,91,841 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) के अपने एक बयान में कहा था कि, बोर्ड परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित कराई जाएंगी. हालांकि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. फिलहाल, परीक्षा की फिक्स डेट को लेकर बोर्ड की और से कोई भी ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया है.

