10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी से गायब मिले शिक्षक, 15 निलंबित, 1371 का वेतन रुका

UP: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बिन छुट्टी लिए शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. मार्च में अनुपस्थित मिले 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है.

UP: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बिन छुट्टी लिए शिक्षकों के गायब रहने का सिलसिला लगातार जारी है. जिसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर सख्त रुख अपनाया है. मार्च में अनुपस्थित मिले 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है जबकि 1371 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है. साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.

विभाग की ओर से स्कूलों में किया गया निरक्षण

विभाग द्वारा जिला स्तर पर जिलाधिकारी, सीडीओ, बीएसए, बीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों की अलग-अलग टीम नियमित स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान दिसंबर से मार्च के बीच पूरे प्रदेश में लगभग 16 हजार शिक्षक अनुपस्थित मिले. जिनका वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई करते हुए चेतावनी दी गई. लेकिन इसके बाद भी इसमें सुधान नहीं हुआ. जिसके बाद 13 से 31 मार्च तक दोबारा स्कूलों में निरीक्षण किया गया. जहां काफी संख्या में शिक्षक गायब मिले.

3 हजार से अधिक शिक्षक अनुपस्थित

बता दें विभाग की ओर दोबारा निरीक्षण कराने पर काफी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं. जिसमें अब तक 34 जिलों से रिपोर्ट में मिली है. जिसमें 3 हजार 343 शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं. इस सभी पर सख्ती करते हुए 15 शिक्षकों को निलंबित किया गया है. जबकि 1371 का वेतन रोकने और 683 से कारण बताओ मांगा गया है.

Also Read: UPPSC PCS 2023: यूपी पीसीएस के लिए तीन सालों में सबसे कम रजिस्ट्रेशन, जानें कब होगी परीक्षा और नया पैटर्न
क्या बताया महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने

महानिदेशक स्कूल के शिक्षक विजय किरन आनंद ने बताया विद्यालयों में पढ़ाई और मध्यान्ह भोजन शुरू हो गया है. अप्रैल-मई में प्रदेश के विद्यालयों के निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए. निरीक्षण में किताबों के वितरण, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत के लक्ष्यों की स्थिति भी देखा जाए.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel