28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बोले- देश में हमसे बड़ा गुंडा कोई नहीं, टॉप टेन माफिया भी करता है सलाम

देवरिया में ओम प्रकाश राजभर लार थाना क्षेत्र के मठिया गांव में अमित राजभर के परिजनों से मिलने पहुंचे. पिटाई के बाद अमित राजभर की हुई मौत के मामले में वह परिजनों से मुलाकात करने और सांत्वना देने पहुंचे थे.

गोरखपुर : सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर देवरिया में लार थाना क्षेत्र के मठिया गांव में अमित राजभर के परिजनों से मिलने पहुंचे. पिटाई के बाद अमित राजभर की हुई मौत के मामले में वह परिजनों से मुलाकात करने और सांत्वना देने पहुंचे थे. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश में हमसे बड़ा गुंडा कौन है. टॉप टेन माफिया भी राजभर को सलाम करते हैं. जब परिजनों ने दबंगों के द्वारा दी जा रही धमकियों के बारे में बताया उसके बाद ओपी राजभर ने यह बाते कहीं.

मृतक के परिजनों से मिलकर दिया न्याय दिलाने का भरोसा

इस बीच उन्होंने मृतक के पिता प्रभुनाथ राजभर, मां शकुंतला देवी, पत्नी सुनीता और भाइयों से मुलाकात की. सभी की बातों को सुनकर उन्हें ढांढस बंधाया. पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद राजभर ने कहा कि हम लोग इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ में खड़े हैं. शासन स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं को परिजनों को मुहैया करवाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया. परिजनों को आश्वस्त किया गया कि किसी भी हाल में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा उनकी गिरफ्तारी अवश्य होगी. इस बीच उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आपके साथ है और न्यायालय दोषियों को कड़ी सजा देगी. ओम प्रकाश राजभर ने मृतक के परिजनों से कहा कि वह किसी के भी बहकावे में न आएं. कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए इस समय भी परिजनों को गुमराह कर रहे हैं.

सपा नेताओं ने भी जाकर की मुलाकात

ओम प्रकाश राजभर के साथ ही सुभासपा के जखनिया विधायक बेदी राम, प्रदेश प्रमुख महासचिव सुनीता राजभर और अन्य लोग मौजूद रहें। आपको बता दें कि पीड़ित परिजन के पास कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी पहुंचकर संवेदना जताई थी. सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. दिलीप यादव, सलेमपुर के पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद समेत कई अन्य समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इसी के साथ आश्वासन भी दिया कि इस घटना को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जानकारी दी जाएगी.

Also Read: देवरिया: पुरानी रंजिश में महिला की हत्या, बचाने आए परिजनों को भी दबंगों ने पीटा, फरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें