Atique Ahmed News: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी ने गुरुवार को कई पहलुओं पर पूछताछ की एसआईटी में शामिल सदस्यों ने पुलिस के आला अफसरों से बातचीत के बाद अतीक – अशरफ की सुरक्षा में रहे पुलिसकर्मियों से पूछताछ की एसआईटी ने खासतौर पर कॉल्विन अस्पताल में अतीक अशरफ के पहुंचने वाले वीडियो और फुटेज देखी. असल में एसआईटी अब उस पहलू को खंगाल रही है जब जीप से उतरते ही अतीक ने एक तरफ देखकर इशारा किया था. कई बार उस पल का वीडियो देखा गया. एसआईटी उस इशारे का मतलब तलाशने की कोशिश में है. साथ ही दूसरी तरफ खड़े शख्स का पता लगाने में जुटी है जिसे देख अतीक ने इशारा किया था. एसआईटी की जांच इस एंगल पर भी है कि अतीक ने अस्पताल के बाहर अपने किसी करीबी को खुद बुलाया था. वह शूटर थे या फिर बिचौलिया , इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है । जांच इस दिशा में कि कहीं अतीक ने अपने ऊपर हमला करने को तो किसी को नहीं बुलाया था. यह जांच का विषय है.
लेटेस्ट वीडियो
Atique Ahmed News: SIT की नजर अब अतीक के इशारे पर, जांच में खुलेगा मौत का राज
Atique Ahmed News: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले की जांच कर रही एसआईटी को कई पहलुओं पर पूछताछ की. एसआईटी में शामिल सदस्यों ने पुलिस के आला अफसरों से बातचीत के बाद अतीक - अशरफ की सुरक्षा में रहे पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
