लखनऊ. संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में सोमवार को वायुसेना के किसी विमान के ईंधन टैंक जैसी दिखने वाली चीज मिलने से सनसनी फैल गयी. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की है कि ईंधन टैंक उसके एक लड़ाकू विमान के थे, जो एक प्रशिक्षण मिशन के लिए उड़ाया गया था. भारतीय वायु सेना (IAF) के अनुसार, फाइटर जेट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण बाहरी स्टोर्स को हटाना पड़ा.
क्या कार्रवाई होगी यह वायुसेना को ही तय करना है : एसपी
एनआई ने आईएएफ के हवाले से बताया कि “गोरखपुर से एक प्रशिक्षण मिशन के लिए एक लड़ाकू विमान उड़ाया गया था। विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण बाहरी सामान को उतारना पड़ा। इस प्रक्रिया में जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ”. पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बंजरिया बालुशासन गांव में एक खेत में वायुसेना के विमान के ईंधन की टंकी जैसी दिखने वाली दो चीजें गिरी हैं. उन्होंने कहा कि इस बारे में वायुसेना से संपर्क किया गया है और उसकी एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है. उन्होंने कहा कि आगे क्या कार्रवाई होगी यह वायुसेना को ही तय करना है.