20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इंजीनियर आरके विश्वकर्मा यूपी पुलिस के नये मुखिया बने, 61 दिन के DGP की छवि बेदाग , कई पदक से सम्मानित

इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डाॅ राजकुमार विश्वकर्मा को यूपी पुलिस का नया डीजीपी बनाया गया है. उन्होंने आज रिटायर्ड हो रहे डीजीपी डीएस चौहान की जगह ली है. सरकार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य को स्थायी डीजीपी मिलने तक वह राज्य की पुलिस को नेतृत्व देंगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (DGP) आरके विश्वकर्मा (DR.RAJ KR. VISHWAKARMA) होंगे. वह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डॉ डीएस चौहान की जगह लेंगे. 1988 बैच के आइपीएस विश्वकर्मा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वाह्न में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही उनके नाम की चर्चा नये डीजीपी के रूप में होने लगी. अपहराह्न में पुलिस मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने नयी जिम्मेदारी को ग्रहण कर लिया. डीजीपी विश्वकर्मा 31 मई को रिटायर्ड करेंगे. उनका कार्यकाल 61 दिन का रहेगा. अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड का भी चार्ज आरके विश्वकर्मा पर रहेगा.

नियमों के जानकार और बेदाग छवि

नियमों के जानकार और बेदाग छवि वाले अफसर के रूप में पहचान बनाने वाले आरके विश्वकर्मा, पुलिस मेडल, अति उत्कृष्ट सेवा मेडल तथा डीजी कमेंडेशन डिस्क (प्लेटिनम गोल्ड सिल्वर) से सम्मानित हो चुके हैं. उनके लिए के लिए नगर निकाय चुनाव शांति से कराना सबसे बड़ी चुनौती होगी. इसके साथ ही उमेशपाल हत्याकांड जैसे बड़े मामलों का खुलासा कर अपराधियों को सजा दिलाना, अपराधियों के गठजोड़ को पनपने नहीं देना भी आसान कम चुनौतीपूर्ण नहीं होगा.

Undefined
इंजीनियर आरके विश्वकर्मा यूपी पुलिस के नये मुखिया बने, 61 दिन के dgp की छवि बेदाग , कई पदक से सम्मानित 2
वरिष्ठता में राज्य के दूसरे सबसे सीनियर आइपीएस

10 मई 1963 में जौनपुर में जन्मे आरके विश्वकर्मा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है. पीएचडी भी कर रखी है. वरिष्ठता की बात की जाये जो उत्तर प्रदेश में सबसे सीनियर आइपीएस अधिकारियों में उनका दूसरे नंबर पर स्थान है. उनसे सीनियर एकमात्र अफसर डीजी सिविल डिफेंस मुकुल गोयल हैं. निवर्तमान डीजी डी.एस चौहान भी वरिष्ठता में उनसे जूनियर थे.

कब कौन सा पदक मिला

वर्ष – 2004 में पुलिस पदक

वर्ष 20017 में डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर

वर्ष 20018 में डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड

वर्ष 2019 में डीजी कमेंडेशन डिस्क प्लेटिनम

वर्ष 2021 में अति उत्कृष्ट सेवा मेडल

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें