10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामोत्सव 2024: अयोध्या में सरयू तट पर मिलेगी ‘हेरिटेज कॉटेज स्टे’ की सुविधा, एडीए बना रहा आधुनिक टेंट सिटी

सीएम योगी की मंशा अनुसार इन टेंट सिटीज में मिलेट्स, मोटे अनाज व सीजनल साग-सब्जियों से बने अवधी व बनारसी जायकों का अनुभव करने को मिलेगा.

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये भव्य आधुनिक टेंट सिटी ने आकार ले लिया है.सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व अयोध्या विकास प्राधिकरण ने विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित किया जा रहा है. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा रही है.

ब्रह्मकुंड के पास टेंट सिटी में 35 टेंट और रामकथा पार्क में 30 टेंट्स की सिटी बन रही है. तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से बाग बिजेसी में 25 एकड़ भूमि में टेंट सिटी स्थापित की जा रही है. जिसमें हजारों लोगों के रुकने की व्यवस्था हो सकेगी. इसके अलावा कारसेवकपुरम व मणिराम दास की छावनी में भी श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट सिटी की स्थापना की जा रही है. ब्रह्म कुंड व राम कथा पार्क में स्थापित टेंट सिटी का विकास एडीए प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए किया गया है.

ब्रह्न कुंड की टेंट सिटी 1 दिसंबर से संचालित हो रही है. यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को ‘हेरिटेज कॉटेज स्टे’ में दुनिया के तमाम जायकों के साथ ही अवधी व बनारसी स्वाद भी मिलेगा. मिलेट्स व मोटे अनाज के बने पकवान, मक्के की रोटी-सरसों का साग, सीजनल साग-सब्जियां पेश की जाएगी. बाजरे की रोटी, मटर का निमोना, बाटी-चोखा और मूंग खिचड़ी सहित कई प्रकार के स्थानीय पकवान भी परोसे जाएंगे. हेल्थ कॉन्शियस लोगों को यहां डिटॉक्स वॉटर की भी सुविधा मिलेगी. साथ ही पर्सनलाइज्ड कुजीन प्रेफरेंसेस को भी तरजीह दी जाएगी.

Also Read: PHOTOS: अयोध्या एयरपोर्ट बनकर हुआ तैयार, PM मोदी 30 दिसंबर को करेंगे लोकार्पण, जानें इसकी खासियत
शानादर इंटीरियर, सोफे, कुर्सी व डाइनिंग लाउंज

टेंट्स में रहने वाले लोगों को शानदार इंटीरियर्स के साथ आराम कुर्सी, सोफे, डाइनिंग लाउंज, पर्सनल वोल्ट, रूम हीटर, एसी व हाई स्पीड इंटरनेट समेत तमाम सहूलियतें मिलेंगी. यहां बोनफायर, कल्चरल इवेंट्स के लिए ओपन एयर थिएटर और सोविनियर शॉप भी व्यवस्था होगी. ये टेंट्स लॉन्ग ड्यूरेबिलिटी बेस्ड हैं और एक बार स्थापित किए जाने के बाद 10 वर्षों तक इनका संचालन किया जा सकता है.

यहां की आधुनिक टेंट सिटी जिसे अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) डेवलप कर रहा है. एडीए की ये टेंट सिटीज डबल ऑक्यूपेंसी वाली लग्जरी व सेमी लग्जरी केटेगरी सुइट बेस्ड हैं. यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं को प्रकृति की छांव में पौराणिक व आधुनिक अयोध्या के समावेश की अनुभूति होगी.

Also Read: सीएम योगी ने की पीएम मोदी के अयोध्या दौरे के तैयारियों की समीक्षा, बोले- जनता के भावनाओं का हो सम्मान

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel